युवराज सिंह ने विक्रम राठौड़ पर कसा तंज, बोले- जिसने कभी टी-20 नहीं खेला वो क्या खिलाड़ियों को सिखाएगा

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने कभी टी-20 मैच नहीं खेले हैं वो कैसे खिलाड़ियों की मदद टी-20 क्रिकेट में कर सकता है

युवराज सिंह ने विक्रम राठौड़ पर कसा तंज, बोले- जिसने कभी टी-20 नहीं खेला वो क्या खिलाड़ियों को सिखाएगा

युवराज सिंह ने विक्रम राठौड़ पर कसा तंज

खास बातें

  • युवराज सिंह ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पर उठाए सवाल
  • युवी बोले- विक्रम राठौड़ के पास टी-20 का कोई अनुभव नहीं
  • 2014 टी-20 फाइनल में मिली हार आज भी निराश करती है

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कई बातों पर अपनी राय दी. खासकर युवी ने नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने कभी टी-20 मैच नहीं खेले हैं वो कैसे खिलाड़ियों की मदद टी-20 क्रिकेट में कर सकता है. बता दें कि हाल ही में विक्रम राठौड़ भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बने हैं. राठौड़ को संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) की जगह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया. राठौड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं. युवराज ने कहा कि हर एक खिलाड़ियों के साथ उनके स्वभाव को साथ लेकर उनके सामने पेश आना चाहिए. यदी मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रात नौ बजे गुडनाइट कह देता तो वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ रात में 10 बजे ड्रिंक्स के लिए बाहर ले जाता.

युवी ने कहा कि अलग-अलग लोगों से अलग तरह से पेश आना पड़ता है. युवराज सिंह ने इसके अलावा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लेकर भी बात की और कहा कि मुझे नहीं पता कि उनकी कोचिंग कैसी है और वो क्या कर रहे हैं. उनके पास शायद दूसरे भी काम हैं. युवी ने आगे कहा कि मैं हमेशा से कहते आया कि आपका चयनकर्ता फैसले को चुनौती देने वाला होना चाहिए. आप किसी को यह नहीं कर सकते हैं जाओ और खुलकर बल्लेबाजी करो. आप ये शायद सहवाग को कह सकते हैं लेकिन दूसरे खिलाड़ियों के साथ ऐसा संभव नहीं है. यह पुजारा जैसे खिलाड़ियों के साथ नहीं चलेगा. मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ को सतर्क रहकर इन सभी बातों पर फोकस करना चाहिए.

चैट के दौरान युवी ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड हार्दिक तोड़ सकते हैं. उसके पास ऐसा करने की क्षमता है. युवी को उम्मीद है कि हार्दिक एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे. युवी ने 2019 वर्ल्डकप में चयनकर्ताओं के टीम चयन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आपके चयनकर्ताओं ने सिर्फ चार-पांच मैच वनडे मैच खेले हों, तो उनकी मानसिकता उसी तरह की होगी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसके अलावा युवी ने 2014 वर्ल्ड टी-20 फाइनल को लेकर अपनी यादें ताजा की और कहा कि उस समय फैन्स उन्हें विलेन समझ बैठे थे. उनके करियर का वह समय बेहद ही निराशाजनक रहा है. युवा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 21 गेंद पर केवल 11 रन ही बना पाया था. मैं फाइनल में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.

हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि दूसरे बल्लेबाज भी बल्लेबाजी करने में संघर्ष कर रहे थे. लेकिन मीडिया और फैन्स ने मुझे ही निशाना बनाया. चंडीगढ़ स्थित मेरे घर में पत्थर भी फेंके गए थे. जब मैं घर आया तो मैंने भारतीय कैप देखी और उस गेंद को भी देखी जिसपर मैंने 6 छक्के जमाए थे. फिर मैंने अनुभव किया कि मेरा समय खत्म हो गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.