विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

युवराज सिंह ने अपने लगातार छह छक्कों के बारे में पहली बार किया यह बड़ा खुलासा

युवराज ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पूर्व कंगारू विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी इस सेमीफाइनल मुकाबले में खेली गई उनकी 30 गेंदों पर 70 रन की पारी पर संदेह व्यक्त किया था.

युवराज सिंह ने अपने लगातार छह छक्कों के बारे में पहली बार किया यह बड़ा खुलासा
युवराज सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जब-जब साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास लिखा जाएगा, तो एक घटना इस संस्करण के लिए हमेशा उसकी सुंदरता बढ़ाने का काम करेगी. और वह घटना है युवराज सिह का इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाने की घटना. इन लगातार छह छक्कों को लेकर कई कहानियां हैं, लेकिन अब युवराज ने इसे लेकर जो खुलासा किया है, वह पहले नहीं ही हुआ. युवराज ने खुलासा करते हुए कहा कि लगातार छह छक्के लगाने के बाद उनके बल्ले को लेकर सवाल उठाए गए थे. 

युवराज ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पूर्व कंगारू विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी इस सेमीफाइनल मुकाबले में खेली गई उनकी 30 गेंदों पर 70 रन की पारी पर संदेह व्यक्त किया था. युवराज ने कहा कि उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच मेरे पास आए और पूछा कि क्या मेरे बैट के पीछे फाइबर लगा है और क्या नियमों के हिसाब से वैध है? क्या मैच रेफरी ने इसको चेक किया है?

युवराज ने कहा कि ऐसे में मैंने उनसे यह चेक कराने को कहा. यहां तक कि गिलक्रिस्ट ने भी मेरे से यह पूछा कि कौन सी कंपनी मेरा बल्ला बनाती है. ऐसे में मैच रेफरी ने भी मेरे बल्ले को चेक किया था, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो वह बल्ला मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था. युवराज ने कहा कि वह बल्ला और साल 2011 का वर्ल्ड कप मेरे लिए बहुत ही स्पेशल हैं. 

VIDEO:  विराट ने करियर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ी बात कही थी.

युवराज ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को तलाशा और आगे बढ़ाया. सौरव सभी भारतीयों में हमेशा मेरे सबसे पसंदीदा कप्तान रहेंगे. उन्होंने मेरा सबसे ज्यादा समर्थन किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: