
Yuvraj Singh on best batter of the current generation: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने उस भारतीय बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है जो वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. युवी ने आईसीसी के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए इस बारे में खुलासा किया. युवराज सिंह ने विराट कोहली (Yuvraj Singh on Kohli) को र्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना है. युवी ने इसके अलावा ये भी बताया है कि वो कोहली को एक और वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं. अपनी बात रखते हुए युवी ने कहा, "उन्होंने निश्चित रूप से इस युग में स्थापित हर रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. मेरा मानना है कि हर प्रारूप में वह इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. मेरी राय में, उसे विश्व कप पदक की जरूरत है. उसे एक मिल गया है वह एक से असंतुष्ट है, मुझे यकीन है." (Yuvraj Singh on T20 Wordl Cup)
ये भी पढ़े- शुभमन गिल और जायसवाल में कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब
युवी ने आगे कहा, "वह अपने खेल को अच्छे से जानते हैं. विराट को पता है कि अगर वह अंत तक खेल में बने रहे, तो वह भारत को जीत दिलाएंगे, जैसा कि उन्होंने कई मौकों पर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली भी शामिल है."
बता दें कि कोहली ने वनडे में सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है. अब कोहली आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं. इस सीजन आईपीएल में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने अबतक 12 मैच में 634 रन बना लिए हैं. कोहली जिस अंदाज में इस सीजन बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टी-2-0 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला बोला तो भारतीय टीम एक बार फिर से टी-2-0 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है, बता दें कि 2007 में भारत ने पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप कप का खिताब जीता था.
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होना है. देखना दिलचस्प होगा कि इसबार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में किस तरह का परफॉर्मेंस करती है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं