विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

युवराज की तस्वीर पर 'एक्स गर्लफ्रेंड' ने किया कमेंट, लोगों ने हेजल से संभल कर रहने को कहा, बोले-'पुराना प्यार आ गया..'

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) ने भी कमेंट किए. यह ऐसा मौका था जब फैन्स किम शर्मा के कमेंट को लेकर युवी की वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) से इस बारे में अपनी राय देने लगे. युवी के फैन्स ने हेजल से युवी का ध्यान रखने को कहा है.

युवराज की तस्वीर पर 'एक्स गर्लफ्रेंड' ने किया कमेंट, लोगों ने हेजल से संभल कर रहने को कहा, बोले-'पुराना प्यार आ गया..'
युवराज सिंह की तस्वीर पर पूर्व गर्लफ्रेंड के कमेंट ने मचाई खलबली

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो काफी चर्चित हो रही है. दरअसल युवी ने अपने भारतीय टीम के शुरूआती समय की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और नेहरा टेलीफोन बूथ के पास खड़े होकर टेलीफोन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को युवी ने शेयर कर लिखा, जब आपके पैरेंट्स आपके खराब परफॉर्मेंस के बाद आपके मोबाईल के बिल पेड नहीं करते थे' युवी ने आगे लिखा, वो समय जब आपके पास मोबाईल नहीं हुआ करती थी. युवराज सिंह के द्वारा शेयर की गई तस्वीर काफी वायरल हुई और साथ ही कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. बता दें कि युवी के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) ने भी कमेंट किए. यह ऐसा मौका था जब फैन्स किम शर्मा के कमेंट को लेकर युवी की वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) से इस बारे में अपनी राय देने लगे. युवी के फैन्स ने हेजल से युवी का ध्यान रखने को कहा है.

बता दें कि युवराज अपने करियर में विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. युवी का अभिनेत्री किम शर्मा (Kim Sharma) के साथ भी अफेयर रहा है. खबरों की माने तो युवी और किम शर्मा का अफेयर 4 सालों तक रहा था. साल 2007 में युवी और किम का अफेयर हो गया था. गौरतलब है कि किम शर्मा (Kim Sharma) फिल्म 'मोहब्बतें' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म के हिट होने के बाद से ही किम शर्मा सुर्खियों में आईं थी. 

uabc0d6g

ऐसे में कई सालों के बाद किम ने युवराज के पोस्ट कर कमेंट कर पुरानी यादों को ताजा कर दिया है मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता रहा है कि युवी की मां को किम शर्मा पसंद नहीं थी, यही कारण रहा कि युवी और किम शर्मा के बीच ब्रेकअप हो गया था. युवराज सिंह का हेजल के साथ शादी से पहले मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी अफेयर रहा था. युवी और हेजल कीच की शादी साल 2016 में हुई. युवी को वाइफ हेजल भी अभिनेत्री हैं, वो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बॉडीगार्ड' (Bodyguard) में काम कर चुकी हैं. 

गौरतलब है कि साल 2019 में ही युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. युवी ने अपने करियर में भारत को 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप (2011 World Cup) का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. 2011 वर्ल्डकप में युवी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे हैं. वर्ल्डकप के दौरान युवी कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन इसके बाद भी भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेले और भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में सफल रहे. युवराज ने 2011 वर्ल्डकप में 362 रन बनाए और साथ ही 15 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: