विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

युवराज सिंह का गुरु सचिन को जवाब, कुछ ऐसा महसूस हुआ था पहली मुलाकात में

अब यह तो आप जानते ही हैं कि जब-जब युवराज मैदान पर खराब फॉर्म से गुजरे, तो सचिन उनके लिए कितना बड़ा संबल साबित हुए. सचिन ने हमेशा युवराज को अपनी योग्यता में विश्वास करने को कहा.

युवराज सिंह का गुरु सचिन को जवाब, कुछ ऐसा महसूस हुआ था पहली मुलाकात में
युवराज सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

युवराज सिंह बुधवार को ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे थे. वजह यह थी कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल हो गया था और उनके चाहने वालों ने #MissyouYuvi के हैशटैग के साथ युवराज की संन्यास की पहली एनीवर्सिरी को यादगार बना दिया. इस दिन सचिन तेंदुलकर ने भी अपने चेले को ट्वीट करते हुए यह लिखा था कि जब उन्होंने युवराज को पहली बार देखा था, तो कैसा महसूस किया था. और अब युवी ने गुरु के शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उनके भीतर कैसा भाव पैदा हुआ था, जब वह सचिन तेंदुलकर से मिले थे. 

अब यह तो आप जानते ही हैं कि जब-जब युवराज मैदान पर खराब फॉर्म से गुजरे, तो सचिन उनके लिए कितना बड़ा संबल साबित हुए. सचिन ने हमेशा युवराज को अपनी योग्यता में विश्वास करने को कहा. और युवराज ने भी सार्वजनिक मंच पर मास्टर बल्लेबाज से मिली मदद को और इससे इसे मिले समाधान को जमकर सराहा

युवराज ने प्रशंसकों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें भी जवाब देते हुए लिखा कि आपके मिले प्यार से मैं अभिभूत हैं. क्रिकेट हमेशा मेरा जीवन रहेगा. ठीक वैसे ही, जैसे आप की तरह, जिनकी जगह हमेशा बरकरार रहेगी. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सरकार के कोविड-19 पर दिशा-निर्देशों का पालन करें


इसके बाद युवराज ने सचिन के शब्दों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि मास्टर आपका धन्यवाद. जब मैं आपसे पहली बार मिला, तो मुझे लगा कि मैंने भगवान से हाथ मिलाया है. आपने सबसे मुश्किल दौर में मेरा मार्गदर्शन किया है. आपने मुझे अपनी काबिलियत में भरोसा करना सिखाया है. और मैं ठीक वही भूमिका युवा खिलाड़ियों के लिए निभाऊंगा, जो आपने मेरे लिए निभायी.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: