भारतीय क्रिकेट के 'युवराज' ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फाइटर क्रिकेटर की रही है इमेज..

भारतीय क्रिकेट के 'युवराज' ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फाइटर क्रिकेटर की रही है इमेज..

Yuvraj Singh ने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल खेले

मुंबई :

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के धमाकेदार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्‍होंने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए यह घोषणा की. युवराज को टीम इंडिया (Team India)के शॉर्टर फॉर्मेट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शुमार किया जाता था. उन्‍होंने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. भारतीय टीम को वर्ल्‍डकप 2011 में चैंपियन बनाने में युवराज (Yuvraj Singh) का अहम रोल रहा. गेंद और बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए युवराज ने वर्ल्‍डकप 2011 के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल किया था. युवराज को टीम इंडिया का जीवट से भरपूर क्रिकेटर माना जाता था. उनकी छवि फाइटर क्रिकेटर की थी. 2011 वर्ल्‍डकप के बाद कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद उन्‍होंने न केवल भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की बल्कि अपने प्रदर्शन से हर किसी पर असर छोड़ा. युवराज को भारतीय क्रिकेट टीम को एंटरटेनर क्रिकेटर माना जाता था. गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता जबर्दस्‍त थी.

ये हैं युवराज सिंह की 5 सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियां जो हमेशा याद की जाएंगी

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज युवराज (Yuvraj Singh) की छवि गेंद को बेहतरीन तरीके से टाइम करने वाले खिलाड़ी की थी. वे गेंद पर करारे स्‍ट्रोक लगाने के लिए जाने जाते थे. वर्ष 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप में युवराज ने एक ओवर में छह छक्‍के लगाने के कारनामे को अंजाम दिया था. टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्‍के लगाने वाले वे एकमात्र बल्‍लेबाज हैं. युवराज ने इंग्‍लैंड के गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर इस कारनामे को अंजाम दिया था.


युवराज (Yuvraj Singh) ने 40 टेस्‍ट मैचों में 33.92 के औसत से 1900 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्‍ट क्रिकेट में 9 विकेट भी युवी के नाम पर दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल का युवराज (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है. उन्‍होंने इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे में युवराज ने 111 विकेट हासिल किए. टी20 इंटरनेशनल में युवराज ने 1177 रन बनाए जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट हासिल किए.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: युवराज सिंह ने की संन्‍यास की घोषणा