
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. चाहे वो वर्तमान क्रिकेटर हो या फिर पूर्व क्रिकेटर. इसी बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की. दोनों ने अपने करियर को लेकर कई यादें शेयर की और साथ ही नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल की भी यादें फैन्स के साथ साझा की. युवी ने कैफ से बातचीत के दौरान पूछा कि तुम अपने फैन्स को बताओ कि नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में कैसे अपने कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शांत किया. इसपर कैफ ने कहा कि, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो गांगुली बालकनी से मुझे सिंगल लेने का इशारा बार-बार कर रहे थे. लेकिन उसी दौरान मुझे एक शॉट गेंद मिली जिसपर मैंने छक्का जमा दिया. मेरे छक्के के बाद गांगुली ने इशारा करना बंद कर दिया था. लाइव बातचीत के दौरान कैफ ने गांगुली को लेकर खुलासा किया. गांगुली के बारे में कैफ ने कहा कि मैंने सचिन पा जी को बेहद ही करीब से देखा है, वो मैच से पहले कभी भी कोई मैगजीन या अखबार नहीं पढ़ते थे, लेकिन गांगुली अखबार पढ़ते रहते थे.
कैफ ने कहा कि गांगुली ऐसा इसलिए करते थे कि वो जानना चाहते थे कि उनके और भारतीय टीम के बारे में अखबार में क्या-क्या लिखा जा रहा है. कैफ की इस बात के बाद युवी ने कहा कि जरा संभल कर बोलना, क्योंकि अब वो बीसीसीआई के अध्यक्ष भी है, आपको आगे भी काम करना है. दोनों के इस बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमेंट बॉक्स में कमेंट कर चुटकी ली. शमी ने लिखा कि, थोड़ा संभल कर बात करें... शमी का इशारा गांगुली की तरफ था.

लाइव बाचतीत के दौरान युवी से कैफ ने कमेंट्री करने को लेकर उनकी राय पूछी जिसपर युवराज ने कहा कि 'कमेंट्री बॉक्स में आप लोग झेल सकते हैं लेकिन मैं कुछ लोगों को झेल नहीं सकता हूं' युवी ने कहा कि जब समय आएगा तो इसके बारे में सोचूंगा. लेकिन मैं यदि कमेंट्री करता हूं तो बड़े मैचों में ही करूंगा. मैं हर समय क्रिकेट की बात नहीं कर सकता हूं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं