बुमराह के कारनामें को देखकर सचिन को याद आए थे युवी, अब पूर्व क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट
ENG vs IND 5th Test: बुमराह (Bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन ठोककर भारतीय फैन्स को झूमने का मौका दिया.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: July 03, 2022 02:41 PM IST

हाईलाइट्स
- बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से लूटा फैन्स का दिन
- बुमराह की पारी को देखकर सचिन को आई थी युवी की याद
- अब युवराज सिंह ने ऐसा कमेंट कर दिया अपना रिएक्शन
ENG vs IND 5th Test: बुमराह (Bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन ठोककर भारतीय फैन्स को झूमने का मौका दिया. ब्रॉर्ड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहारस में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए. बता दें कि बुमराह के तूफान को देखकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रिएक्ट किया था और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, 'क्या ये युवी है या बुमराह, 2007 की याद दिला दी.' तेंदुलकर के द्वारा पोस्ट किए गए कमेंट पर युवराज सिंह ने रिएक्ट किया है.
दरअसल युवराज (Yuvraj Singh) ने सचिन के द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए पोस्ट पर हंसने की इमोजी शेयर कर खुद का रिएक्शन दिया है. बता दें कि साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ब्रॉर्ड की 6 गेंद पर युवी ने 6 छक्के उड़ाए थे. युवी ने इंग्लैंड गेंदबाज के एक ओवर में कुल 36 रन बटोर लिए थे. अब बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में 35 रन एक ओवर में बनाकर फैन्स को पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया. यही कारण है कि लोग युवी के 6 छक्कों को भी याद कर रहे हैं.
* "ENG vs IND 5th Test: बुमराह के "बैटिंग कमाल" पर अमित मिश्रा funny memes में दे रहे जाफर को टक्कर, आप तय करें
* 'ENG vs IND 5th Test: बुमराह ने बल्ले से किया बड़ा कारनामा, तो सचिन तेंदलकर ने किया यह बड़ा कमेंट
* वार्म अप मैच में उमरान मलिक ने फेंकी खतरनाक गेंद, पलक झपकते ही बल्लेबाज का उखाड़ दिया मिडिल स्टंप- Video
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Promoted
मैच की बात करें तो पंत (146), रविन्द्र जडेजा (104) की शतकीय पारी के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बल्ले और गेंद से कमाल के दम पर भारत ने पांचवें क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
बता दें कि बुमराह कप्तान के तौर पर यह पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कप्तान के तौर पर पहले ही टेस्ट मैच को बुमराह ने अपने परफॉर्मेंस से यादगार बना दिया है. इस सीरीज की बात करें तो भारत 2-1 से पहले ही सीरीज में आगे हैं.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 2, 2022