यूसुफ पठान LIVE चैट में बोले, जब उनको मिली टी20 डेब्यू की खबर, तो हो गए थे काफी नर्वस

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)  ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान अपने करियर को लेकर बात की. लाइव चैट के दौरान फैन्स के द्वारा पूछे गए सवाल पर यूसुफ ने दिल से उसका जवाब दिया है

यूसुफ पठान LIVE चैट में बोले, जब उनको मिली टी20 डेब्यू की खबर, तो हो गए थे काफी नर्वस

यूसुफ पठान अपने डेब्यू के समय काफी नर्वस हो गए थे

खास बातें

  • यूसुफ पठान ने अपने डेब्यू टी-20 मैच को किया याद
  • यूसुफ पठान बोले- टी-20 में डेब्यू की खबर सुनकर नर्वस हो गए थे
  • युवराज सिंह ने पहली बार उन्हें डेब्यू की खबर दी थी

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)  ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान अपने करियर को लेकर बात की. लाइव चैट के दौरान फैन्स के द्वारा पूछे गए सवाल पर यूसुफ ने दिल से उसका जवाब दिया है. लाइव सत्र के दौरान यूसुफ ने अपने मनपसंद कप्तान को लेकर बात की और कहा कि शेन वार्न और गंभीर उनके फेवरेट कप्तान रहे हैं. इसके साथ- साथ यूसुफ पठान ने 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल को लेकर कहा कि, उन्हें फाइनल मैच खेलना है इसकी जानकारी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पहले दी थी. जब मुझे यह पता चला तो मैं काफी नर्वस हो गया था. यूसुफ ने कहा कि मैं उस समय जिम कर रहा था, तो युवी उनके पास आए और मुझे मेरे डेब्यू मैच के बारे में जानकारी दी. युवी ने मुझसे कहा कि जिम में क्या कर रहे हो, तुम फाइनल मैच खेल रहे हो.

युवी ने कहा कि तुम ज्यादा नर्वस मत हो, तुम्हें बस अपना काम करना है जैसा तुम घरेलू क्रिकेट में करते आए हो. तुम्हें कुछ सोचना नहीं है बल्कि अपना स्वाभाविक खेल खेलना है. यूसुफ ने कहा कि इरफान (Irfan Pathan) ने भी मेरा हौसला बढ़ाया था. टीम से सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे काफी सपोर्ट किया था. बता दें कि यूसुफ ने फाइनल मैच में 15 रन बनाए थे जिसमें एक छक्का भी जमाया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में यूसुफ ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ ओपनिंग की थी. यूसुफ ने अपने करियर में 57 वनडे, 22 टी20 मैच खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में 40 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 3204 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं.


VIDEO: विराट ने अपने करियर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लाइव चैट के दौरान यूसुफ पठान ने शाहरूख खान (ShahRukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और दिलीप कुमार को अपना फेवरेट एक्टर बताया और साथ ही एक्ट्रेस में जूही चावला को अपना फेवरेट बताया. बता दें कि यूसुफ दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वर्ल्डकप फाइनल में डेब्यू किया और खिताब भी जीतने का कमाल किया.