विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

"टॉर्चर था...", कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी मौत के बाद की परिस्थिती को याद कर इमोशनल हुए यूनुस खान

Younis Khan on Pakistan coach Bob Woolmer, अब 17 साल के बाद 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान रहे Younis Khan ने कोच वूलमर को याद किया है.

"टॉर्चर था...", कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी मौत के बाद की परिस्थिती को याद कर इमोशनल हुए यूनुस खान
Younis Khan

Younis Khan on Pakistan coach Bob Woolmer mysterious death: वेस्टइंडीज में खेले गए साल 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ था जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान ही पाकिस्तान के उस समय के कोच रहे बॉब वूल्मर की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. बॉब वूल्मर की मौत ने पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया था. 58 साल की उम्र में वूलमर की मौत हई थी. पाकिस्तानी कोच के रहस्यमययी मौत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खूब परेशान भी किया था. वहीं, अब 17 साल के बाद 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान रहे Younis Khan ने कोच वूलमर को याद किया हैयूनुस खान ने बॉब वूल्मर के निधन के बाद के समय को याद किया और कहा कि, वह जो समय उस समय गुजरा था वह किसी टॉर्चर से कम नहीं था. 

यूनुस खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कोच बॉब वूलमर को याद दिया और कहा, "मैं बॉब वूल्मर के बहुत करीब था.. मैच या नेट अभ्यास के बाद साथ बैठकर क्रिकेट पर चर्चा करना हमारी दिनचर्या थी. दुर्भाग्य से, जिस रात उनका निधन हुआ, हम साथ नहीं बैठे क्योंकि हम आयरलैंड से हार गए थे.  मैं भी शून्य पर आउट हो गया था और खुद से बहुत परेशान था. इसलिए, मैं अपने कमरे में चला गया और खुद को बंद कर लिया था.  अगले दिन, मैंने उसे नाश्ते पर नहीं देखा और बाद में हमें उसकी मौत के बारे में पता चला, जिसे जानकर हम चौंक गए थे. "

यूनुस खान ने कहा कि "वूल्मर की मौत और वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों को जिस तनाव से गुजरना पड़ा, उसने लंबे समय तक पाकिस्तान की कप्तानी करने के बारे में उनका मन बदल दिया. वूल्मर ने उन्हें विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों में लंबे समय तक पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया था." यूनुस खान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "विश्व कप में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद मैंने अपना मन बदल लिया और मेरे अंदर कप्तान बनने  इच्छा मर गई थी. "

उन्होंने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " वूल्मर की मौत के बाद, खिलाड़ियों को दूसरे द्वीप पर ले जाया गया, जहां स्थानीय पुलिस ने उनसे तीन दिनों तक पूछताछ की थी. पूर्व कप्तान ने कहा, "वहां हमारे लिए समय बिताना किसी यातना जैसा था. मैं पूरी तरह समझता हूं कि एक खिलाड़ी को अपने देश के राजदूत के रूप में क्या जिम्मेदारियां निभानी होती हैं, लेकिन यह इसके विपरीत होना चाहिए...अधिकारियों को भी हमारा ध्यान रखना चाहिए."

इसके अलावा यूनुस खान ने ये भी कहा कि, "यदि उस समय बॉब वूल्मर रहते तो हम दोनों मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट को कई खिताब दिला सकते थे, हम बेस्ट टीम बन सकते थे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: