विज्ञापन
This Article is From May 27, 2024

आप आईपीएल में व्यस्त थे, पीछे से अमेरिका टीम ने कर दिया यह बड़ा खेला, ये 3 भारतीय मूल के खिलाड़ी छा गए

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का मेजबान होने के कारण अमेरिकी टीम को भी इंट्री मिली है. और इसने बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है

आप आईपीएल में व्यस्त थे, पीछे से अमेरिका टीम ने कर दिया यह बड़ा खेला, ये 3 भारतीय मूल के खिलाड़ी छा गए
Harmeet Singh: हरमीत सिंह भारतीय जूनियर टीम के लिए दो अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं
नई दिल्ली:

अब जबकि तरफ जल्द ही शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीमों की संख्या बीस होने जा रही है, तो आप यह बिल्कुल भी मत समझिएगा कि टूर्नामेंट की शुरुआत नीरस होने जा रही है या आपको रोमांचक मैच या उलटफेर देखने को नहीं मिलेगा. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो आप गलत हैं. इसका सबूत क्रिकेट के नवजात अमेरिका ने देकर सभी बाकी टीमों के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है. 

दरअसल जब पूरा क्रिकेट जगत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में व्यस्त था, तो पीछे से अमेरिका ने बांग्लादेश को ऐसा "धप्पा" मारा कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. खत्म हुई टी20 मैचों की  सीरीज में अमेरिका ने अपने से कहीं अनुभवी बांग्लादेश को 2-0 से हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी, जो आईपीएल के कारण छिप कर रह गई. बहरहाल, अमेरिका की इस जीत में भारतीय मूल के खिलाड़ी छा गए. यूं तो अमेरिका टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, मगर में इनमें से कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने भारत की अंडर-19 टीम, रणजी ट्ऱॉफी या राज्य की अंडर-19 टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया. चलिए इनके बारे में जान लें:

अगर तलाक होता भी है, तो भी हार्दिक की पत्नी नताशा को नहीं मिलेगी 70 फीसदी प्रॉपर्टी, जानें क्या कहता है कानून

1. हरमीत सिंह

लेफ्ट-आर्म स्पिनर हरमीत सिंह भारतीय अंडर-19 टीम के लिए दो विश्व कप खेले,  लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दिखाया कि वह उपयोगी बल्लेबाज भी बन चुके हैं. हरमीत ने दो मैचों में 33 के औसत से इतने ही रन बनाए तो बॉलिंग में वह कोई विकेट नहीं चटका सके. साल 2012 में भारत के अंडर-19 विश्व कप जीतने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. साल 2013 आईपीएल में हरमीत का नाम स्पॉट फिक्सिंग में भी आया, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने क्लीन चिट दे दी. लेकिन जब मुंबई रणजी सेलेक्टरों ने उनकी अनदेखी की, तो वह अमेरिका चले गए. 

2. मोनाक पटेल

भारतीय मूल के एक और खिलाड़ी मोनाक पटेल हैं, जो विकेटकीपर हैं. मोनाक ने खेले 2 मैचों 27 के औसत से 54 रन बनाए. और उनका बेस्ट स्कोर 52 रन का रहा. गुजरात अंडर-19 के लिए खेल चुके मोनाक कुल मिलाकर 47 अंतरराष्ट्रीय वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. विश्व कप में उनका जलवा देखने की उम्मीद है. 

3. जसदीप सिंह

भारतीय मूल के एक और खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसदीप सिंह भी रहे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और 33वें साल में चल रहे जसदीप ने तीनों टी20 मैच खेले. और उन्होंने फेंके सात ओवरों में 2 विकेट चटकाए. जसदीप भी एक और भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका टीम में खेलते दिखाई पड़ेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: