
Year-Ender 2023: भारतीय क्रिकेट (India Cricket) में साल 2023 में शानदार रहा. भले ही भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन इस साल भारतीय क्रिकेटरों ने शानदार परफॉर्मेंस विश्व क्रिकेट में तहलका मचाने में पीछे नहीं रहे. ऐसे में अब जब साल 2023 खत्म होने को है तो जानते हैं ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस साल अपने परफॉर्मेंस से यह उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में वो नए सुपरस्टार बन सकते हैं. दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा (VIrat Kohli-Rohit Sharma) जैसे दिग्गज अपने करियर का आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट में दूसरे जेनरेशन की एंट्री लगातार हो रही है. ऐसे में अभी तक जो भी नए खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है. उनमें से इन खिलाड़ियों ने भविष्य के लिए उम्मीद दिखाई है. (साल 2023 के विवाद)
यह भी पढ़ें: Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा
शुभमन गिल (Shubman Gaill)
गिल के लिए साल 2023 शानदार रहा. वनडे में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस साल गिल ने 29 मैच में कुल 1584 वनडे रन बनाने में सफल रहे. उनके नाम वनडे में 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा आईपीएल में भी गिल ने शानदार परफॉर्मेंस किया था. गिल ने 17 आईपीएल मैच में 890 रन बनाए थे. इसके अलावा गिल वनडे में इस साल सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी भी बने. गिल ने 2023 में कुल 24 कैच लपकने में सफलता हासिल की. गिल इस समय सबसे पहले 2000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
इस साल सही मायने में जिसने खूद की किस्मत बदली है वह कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं. पहले तो आईपीएल में रिंकू सिंह ने कमाल किया और अब भारतीय टीम की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत के नए फिनिशर बन गए हैं. रिंकू ने इस साल आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ लगातार 5 गेंद में 5 छक्का लगाकर जो कारनामा किया था उसने इस खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट में पहचान दिला दी. आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस करना इस युवा खिलाड़ी के लिए उम्मीद लेकर आय़ा और अब रिंकू भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं. रिंकू सिंह को सही मायने में भारत का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है. लोगों ने रिंकू की तुलना युवराज सिंह से करनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए खिलाड़ियों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल का नाम इसमें जरूर शामिल होगा. जायसवाल के लिए यह साल शानदार रहा है. सबसे पहले आईपीएल में जायसवाल ने अपने परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया, जिसके कारण ही इस युवा बल्लेबाज के लिए भारत की ओर से खेलने का सपना साकार हुआ. आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 14 मैच में कुल 625 रन बनाने में सफल रहे. इस साल आईपीएल में जायसवाल ने एक शतक भी लगाया था. अपने खेल से जायसवाल ने साबित किया है कि आने वाला समय उनका इंतजार कर रहा है. जायसवाल भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उभर रहे हैं.
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
इस लिस्ट में तिलक वर्मा का भी नाम आता है. साल 2023 तिलक वर्मा के लिए भी दमदार रहा है जिसके कारण ही उन्हें भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. आईपीएल में तिलक ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए उन्हें फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. अबतक तिलक ने भारत के लिए 4 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
बिहार के गोपालगंज जिले से आने वाले भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी कम समय में अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में बना ली है. उनकी स्विंग गेंदबाजी और अहम समय में विकेट लेने की आदत उन्हें भारतीय क्रिकेट में लगातार जगह दिला रही है. मुकेश ने अपनी गेंदबाजी से उम्मीद जताई है कि वो यहां लंबे समय के लिए हैं. ऐसे में देखना होगा कि अगले साल यानी 2024 में मुकेश अपने इस परफॉर्मेंस को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.
इन सबके अलावा तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने उम्मीद जताई है लेकिन उन्हें लगातार टीम में बने रहना है तो मिले मौका पर खड़ा उतरना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं