विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

उमर अकमल हुए बैन तो बड़े भाई कामरान अकमल को लगा सदमा, बोले- कठोर सजा के खिलाफ करेंगे अपील

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने उमर अकमल (Umar Akmal) पर लगाये गये तीन साल के प्रतिबंध को ‘बेहद कड़ी’ सजा करार देते हुए कहा कि उनका छोटा भाई इसे निश्चित तौर पर चुनौती देगा

उमर अकमल हुए बैन तो बड़े भाई कामरान अकमल को लगा सदमा, बोले- कठोर सजा के खिलाफ करेंगे अपील
उमर अकमल के बैन होने से निराश हैं कामरान अकमल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने उमर अकमल (Umar Akmal) पर लगाये गये तीन साल के प्रतिबंध को ‘बेहद कड़ी' सजा करार देते हुए कहा कि उनका छोटा भाई इसे निश्चित तौर पर चुनौती देगा. उमर पर सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया था. टीम से बाहर चल रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने इस फैसले पर हैरानी जतायी. कामरान ने सोमवार की रात यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उमर को दी गयी कड़ी सजा से हैरान हूं, 3 साल का प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है, वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा. '

'पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पूर्व में इसी तरह के आरोपों के लिये काफी कम सजा दी गयी, उन्होंने कहा,‘‘निश्चित तौर पर यह समझना मुश्किल है क्योंकि पूर्व में अन्य खिलाड़ियों पर इसी तरह के अपराध के लिये कम अवधि का प्रतिबंध लगाया गया था जबकि उमर को इतनी कड़ी सजा दी गयी. ''वह मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज के संदर्भ में बात कर रहे थे जिन्हें सटोरियों की पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण कम अवधि के लिये प्रतिबंधित किया गया था.

अकमल ने अपने टेस्ट करियर में 16 मैच जिसमें 1003 रन बनाए. टेस्ट में अकमल ने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाया है. वहीं, 121 वनडे में उन्होंने 3194 रन बनाए हैं. वनडे में अकमल के नाम 2 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है. उमर अकमल ने अपना आखिरी टेस्ट 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था तो वहीं आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में लाहौर में खेला था. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग को लेकर पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर क्रिकेट में भ्रष्टाचार (match fixing in cricket) करे उसे सजा के तौर पर सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए.

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: