विज्ञापन

IND vs AUS: "मुश्किल दौर से उसे...." यशस्वी जायसवाल को लेकर एलन बॉर्डर ने की भविष्यवाणी, चौंका विश्व क्रिकेट

Allan Border on Yashasvi Jaiswal, साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले एलन बॉर्डर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी की है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

IND vs AUS: "मुश्किल दौर से उसे...." यशस्वी जायसवाल को लेकर एलन बॉर्डर ने की भविष्यवाणी, चौंका विश्व क्रिकेट
Allan Border react on Yashasvi Jaiswal

Allan Border on Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भारत के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. बॉर्डर ने यशस्वी जायसवाल के करियर को लेकर भविष्यावाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जायसवाल को एक बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया और माना है कि यह खिलाड़ी भविष्य में काफी नाम कमाएगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए अपनी राय रखी है. बता दें कि जायसवाल ने काफी कमय समय में भारतीय क्रिकेट में अपना नाम कमा लिया है. 

पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा, "मुझे उसकी बैकस्टोरी पसंद है. हम यहां एक बहुत ही मजबूत खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं. उसने संघर्षों के बावजूद, 1.2 बिलियन लोगों वाले देश की टेस्ट टीम में जगह बनाई, अविश्वसनीय है,  उसके पास अविश्वसनीय प्रतिभा है, जाहिर है कि वह सामने आई है.  वह अपने पलों को जीएगा क्योंकि वह नया है.  लोगों ने उसे ज़्यादा नहीं देखा है.  गेंदबाजों को उसे समझने में थोड़ा समय लगेगा. वह एक ऐसा खिलाड़ी होगा जो थोड़े -बुरे दौर से गुज़रेगा, फिर खुद को सुधारेगा और बेहतर खिलाड़ी बनकर वापस आएगा.  मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा है."

इस सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर सीरीज) में जायसवाल ने एक शतक लगाने का कमाल किया था. पर्थ में जायसवाल ने शानदार 161 रन की पारी खेली थी. अबतक अपने करियर में जायसवाल ने 32 पारियों में कुल 1600 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. इस साल जायसवाल ने तीन शतक लगाने में सफलता हासिल की थी.

यशस्वी जायसवाल के नाम दो दोहरे शतक भी दर्ज हैं. टेस्ट के अलावा वनडे और टी-20 में भी जायसवाल लगातार रन बना रहे हैं. टी-20 में जायसवाल ने 104 मैचों में 150.25 की स्ट्राइक रेट से 2978 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com