
IND vs AUS, Yashasvi Jaiswal: पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal record) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया. जायसवाल ने 161 रन की पारी खेली. अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान जायसवाल ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जायसवाल ने पर्थ के मैदान पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आजकर किसी भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने नहीं बनाया था. जायसवाल भारत के इकलौते ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम पर्थ में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है. अबतक कोई भी भारतीय ओपनर बल्लेबाज पर्थ में 150 से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 1977 में खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में 123 रन की पारी बतौर ओपनर खेली थी लेकिन जायसवाल ने गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ कर इतिहास रच दिया.
दिसंबर में 23 बरस के होने जा रहे जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार खेलते हुए शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 161 रन बनाए. जायसवाल ने लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की. भारत हालांकि अगर यह टेस्ट जीतता है तो पहली पारी में बुमराह के पांच विकेट की तरह जायसवाल और राहुल के बीच 201 रन की साझेदारी भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. ठीक 32 साल पहले 17 साल के सचिन तेंदुलकर ने वाका की टूटती पिच पर अंतिम दो दिन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर दुनिया का ध्यान खींचा था. इसके बाद तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर जो किया वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
जायसवाल के 161 रन के बाद किंग कोहली का शतक
जायसवाल के शतक के बाद किंग कोहली ने भी शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. कोहली का टेस्ट में यग 30वां शतक है. ऐसा कर कोहली ने ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बैडमैन ने टेस्ट में 30 शतक लगाए थे. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 20 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में लगाया था. अब किंग कोहली ने नंवबर 2024 में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं