
IND vs AUS, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की हालत खराब है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 5 विकेट 164 रन पर गिर गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन का स्कोर खड़ा किया था. बता दें कि भारत की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शतक से चूक गए और 82 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जायसवाल शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पछाड़ने में सफल हो गए हैं. (Yashasvi Jaiswal vs Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2018 में 1322 रन बनाए थे. वहीं, अब जायसवाल ने साल 2024 में 1394 रन बना पाने में सफल हो गए हैं. इस साल जायसवाल एक पारी और खेलने वाले हैं. बता दें कि इसके अलावा जायसवाल ने राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ दिया है. द्रविड़ ने साल 2002 में 1357 रन बनाए थे. यानी अब जायसवाल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो गए हैं
वहीं, भारत की ओऱ से एक कलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने साल 2010 में 1562 रन बनाए थे. इसके अलावा ओवरऑल बात की जाए तो टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ हैं जिनके नाम 2006 में 1788 रन बनानेे का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम है.
मैच में जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली तो वहीं, कोहली ने 36 रन बनाए. बता दें कि जायसवाल और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई. एक समय दोनों बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों पर हावी होकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से जायसवाल रन आउट हो गए और फिर यहां से भारतीय पारी लड़खड़ा गई. जायसवाल ने अपनी 82 रन की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. (Melbourne Cricket Ground, Melbourne)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं