विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2020

ICC की U19 वर्ल्‍डकप टीम में यशस्‍वी जायसवाल सह‍ित तीन भारतीय...

भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा.

ICC की U19 वर्ल्‍डकप टीम में यशस्‍वी जायसवाल सह‍ित तीन भारतीय...
Yashasvi Jaiswal को आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍डकप 2020 का सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेयर घोष‍ित क‍िया गया
दुबई:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी अंडर-19 वर्ल्‍डकप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा. आईसीसी ने जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी शामिल है.

कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित ईएसपीएन क्रिकंफो के संवाददाता श्रेष्ठ शाह और आईसीसी रिप्रेजेंटेटिव मेरी गैडबीर की चयन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया. जायसवाल को वर्ल्‍डकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने फाइनल में 88 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी. जायसवाल ने 133 के औसत से टूर्नामेंट की छह पारियों में 400 रन बनाए. वहीं, स्पिनर बिश्नोई ने टूर्नामेंट के छह मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए. उन्होंने फाइनल में भी 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. बिश्नोई के अलावा तेज गेंदबाज त्यागी को भी इसमें जगह दी गई है. त्यागी ने वर्ल्‍डकप में कुल 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि फाइनल में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. भारत के अलावा वर्ल्‍ड चैंपियन बांग्लादेश के तीन, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के दो-दो जबकि श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है.

टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) : यशस्वी जासवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविन्दु रसंथा (श्रीलंका), महमुदूल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली-कप्तान एवं विकेटकीपर (बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्‍नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर).

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com