विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

इस स्पेशल रिकॉर्ड में जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, अब बन सकते हैं नंबर वन

Yashavi Jaiswal: जायसवाल ने बल्लेबाजी से जैसा बिगुल बजाया है, उसकी अभी शुरुआत भर हुई है. आने वाले दिनों में बहुत कुछ और बड़े धमाके होंगे

इस स्पेशल रिकॉर्ड में जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, अब बन सकते हैं नंबर वन
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के बल्ले से करियर की शुरुआत में ही रिकॉर्ड बहने शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली:

Yashasvi Jaiswal:  इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में रविवार को तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng 3rd Test) में मिली ऐतिहासिक जीत में जायसवाल ने अपना यश (Yashasvi Jaiswal) कहीं ऊंचा कर लिया. वहीं, नाबाद 214 रन की पारी के बाद उन्होंने वह कमाल भी कर दिखाया है, जहां उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को सिर्फ 13 पारियों के बाद ही पीछे छोड़ दिया है. सीरीज शुरू होने से पहले जायसवाल एक अलग ही मोड़ पर खड़े थे, लेकिन आज वह जहां खड़े हैं, वहा से वह अपने कमाल को और सुपर कमाल में तब्दील कर सकते हैं. और यह कमाल है टीम इंडिया के लिए शुरुआती करियर के दिनों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत का.

यह भी पढ़ें: 

सरफराज ने ऐसे जश्न मनाया कि मानो यह उनका दोहरा शतक हो, एक और अदा की गावस्कर ने भी की तारीफ

6 6 6, यशस्वी जायसवाल का गदर, जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर उड़ाए तीन छक्के, पहली बार हुआ ऐसा, Video

बता दें कि इस मामलें पूर्व लेफ्टी विनोद कांबली पहले नंबर पर हैं, जिनका भारत के लिए करियर शुरू होने से पहले फर्स्ट क्लास औसत 88.37 का था, जो उन्होंने 27 मैचों में हासिल किया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले यशवी जायसवाल का औसत चार टेस्ट की सात पारियों में 45.14 का था. और वह भारतीय इतिहास में सबसे फिसड्डी यानी सातवें नंबर पर थे, लेकिन अब वह सभी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी पायदान पर पहुंच गए हैं. 

इस मामले में दूसरे नंबर पर प्रवीण आमरे (31.23, 23 मैच), यशस्वी जायसवाल (80.21, 15 मैच), रूसी मोदी (71.28, 38 मैच) चौथे, सचिन तेंदुलकर (70.18, 9 मैच) पांचवें, सरफराज खान (69.85 छठे) और शुभमन गिल (68.78) अब फिसलकर सातवें नंबर पर आ गए हैं. जाहिर है कि जिस बवाली फॉर्म में जायसवाल चल रहे हैं, अगर उनका बल्ला शेष दो टेस्ट और आगे इसी प्रचंड फॉर्म में रहा, तो वह विनोद कांबली को पछाड़कर नंबर एक प्रथण श्रेणी औसत वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: