
कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के कारण मुंबई की घरेलू टीम का अभ्यास रूका हुआ था. ऐसे में जब कोविड-19 का कहर कुछ कम हुआ तो मुंबई के भी राज्यों की एसोसिएशन ने अपनी संभावित टीम का ऐलान किया और साथ ही आपस में अभ्यास मैच (SENIOR MENS T-20 PRACTICE MATCHES 2020-2021) खेला जा रहा है. मुंबई B की टीम और टीम D के खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेला जिसमें मुंबई के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल किया और बल्ले से तूफानी पारी खेली. अभ्यास मैच में यशस्वी ने केवल 49 गेंद पर 103 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी धमाल मचाते हउए 31 गेंदों पर 59 रन बनाए.
Day 1 Of MCA Practice Tournament:
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) December 21, 2020
SuryaKumar Yadav 59*(31)
Sarfaraz 40(31)
Sagar 50(47)
Yashasvi 103*(49)
Dube 50(24) & 1/20
Ranjane 32(28)
Agni 43(39)
Deshpande 3/35
Arjun Tendulkar 2/23
Kotian 2/17
Parkar 2/33
Krutik 2/30
Mohit 2/16
Ankush 2/39
#Cricket #T20Cricket
Best performers on Day 1 in the practice match of Mumbai team ahead of the Syed Mushtaq Ali:
— ICC (@CricketTube95) December 21, 2020
Yashasvi Jaiswal - 103*(49)
Suryakumar Yadav - 59*(31)
Shivam Dube - 49(23)
Sarfraz Khan - 40(31)
Arjun Tendulkar - 2/22(4)
Tushar Deshpande - 3/35(4)
शिवम दुबे ने 23 गेंद पर विस्फोटक 49 रन की पारी खेली, वहीं, सरफराज खान ने भी 31 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अभ्यास मैच का वीडियो शेय़र किया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई की भारतीय फैन्स ने खूब आलोचना की थी.
Cricket is Back !!!! Watch the first over bowled in Mumbai after lock down. @tushard_96 pic.twitter.com/GrSGwOOq4u
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) December 21, 2020
इसके अलावा मुंबई की टीम में शामिल किए गए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंदबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया. अर्जुन ने 4 ओवर में 33 रन देकर मुंबई के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अर्जुन के अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट लिए. लॉकडाउन के बाद मैदान पर आए मुंबई के खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए और गेंदबाजी भी की.
Ind vs Aus: गावस्कर का बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI में हो एक नहीं बल्कि 2 बदलाव
बता दें कि 10 जनवरी से यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में टी-20 टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच में मुंबई के खिलाड़ियों ने तूफानी अभ्यास करके आने वाले टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी है. मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया हैं, जहां टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी 1 जनवरी तक रहेंगे. इस बार यह टूर्नामेंट छह राज्यों में खेले जाएंगे,
Dube 🤘🏻
— King🤴🇮🇹 (@Pran33Th__18) December 18, 2020
Did Arjun Tendulkar play smat in past? https://t.co/MxcynIJuXt
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं