
Yashasvi Jaiswal record in Debut test: जायसवाल के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार रहा. यशस्वी ने शानदार 171 रन की पारी खेली. बता दें कि जायसवाल भारत की ओर से विदेश में डेब्यू टेस्ट मैच में 150 रन से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, जायसवाल डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने. भारत की ओर से डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों की पारी टेस्ट में शिखर धवन ने खेली थी, धवन ने डेब्यू टेस्ट में 187 रन बनाए थे. वहीं, रोहित शर्मा ने 177 रन अपने डेब्यू टेस्ट में जमाने में सफलता पाई थी. इसके अलावा अब जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की पारी खेलने में सफल रहे. ऐसा कर युवा बैटर ने श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अय्यर ने 170 रन की पारी अपने डेब्यू टेस्ट में खेली थी.
इसके अलावा जायसवाल डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज भी बने थे. यशस्वी को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले जायसवाल भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए टेस्ट में प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, अश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने किया था.
A memorable walk back to the hotel room after receiving his first Player of the Match award for India 🏆
— BCCI (@BCCI) July 15, 2023
Yashasvi Jaiswal has well and truly arrived at the international stage 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/WSkMbcSBSq
भारत की शानदार जीत
दुनिया के शीर्ष गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लगातार दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीसरे ही दिन एक पारी और 141 रन से हरा दिया. भारत ने पहली पारी शुक्रवार को पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित करके 271 रन की बढत ली थी, पहली पारी में 150 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 50 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में भी सात विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 21 . 3 ओवर में 71 रन देकर सात विकेट लिये.एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 33वीं बार किया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं