विज्ञापन

IND vs AUS: कौन है भारत का 'पक्का प्लेयर' जिसने पर्थ में टीम इंडिया को दिलाई जीत? पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया

Yashasvi Jaiswal, Australia vs India, 1st Test: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को पक्का प्लेयर बताया है.

IND vs AUS: कौन है भारत का 'पक्का प्लेयर' जिसने पर्थ में टीम इंडिया को दिलाई जीत? पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal, Australia vs India, 1st Test: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की तरफ से खेली गई शतकीय पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. पहली पारी में जरुर यशस्वी रन नहीं बना पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. जिसे देख केवल देशवासी ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बासित अली भी खुश हैं. उन्होंने भारतीय युवा खिलाड़ी की जमकर सराहना की है. 

53 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, ''तीसरा बैटर बना पक्का प्लेयर. कौन?  जायसवाल. जिसने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 100 किया है. एम० एल० जयसिम्हा साहब और ग्रेट सनी भाई (सुनील गावस्कर) ने गाबा में 100 किए थे. पक्के प्लेयर अपने 39 रन से दोहरी शतकीय पारी से चूक गया.''

बासित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते ही कहा, ''क्यों इस बच्चे पर इतना ज्यादा प्यार आता है? आज से जब चार साल पहले इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 100 बनाया था. तब मैंने कहा था शिवनारायण चन्द्रपॉल से मिलता जुलता शक्ल का एक बच्चा है. आने वाले दिनों का फ्यूचर है.एक साल केवल छोटा है यह मेरे मेरे बेटे से. क्या खेला है.''

दूसरी पारी में शतक लगाने में कामयाब रहे यशस्वी जायसवाल 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल से लोगों को काफी उम्मीदें थी और वह उन उम्मीदों पर फिलहाल खरे उतरते हुए भी नजर आ रहे हैं. टीम के लिए दूसरी पारी में उन्होंने कुल 297 गेंदों का सामना किया. इस बीच 54.21 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और तीन छक्के निकले.  

यह भी पढ़ें- 'अब इतिहास भी देने लगी दुहाई', 177 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ यह शर्मनाक 'हादसा'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: