विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2024

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर T20I में रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill record: चौथे टी-20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हारकर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है.

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर T20I में रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill record:

Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill record: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 93) के ताबड़तोड़ और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 58) के संयमित अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे  (IND vs ZIM 4th T20I) को 10 विकेट से रौंदकर पांच मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की. भारत ने इस तरह जिम्बाब्वे पर दूसरी दफा 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की. 2016 में इसी स्थल पर भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया था. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए कामचलाऊ गेंदबाज शिवम दूबे और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. फिर जायसवाल और गिल की मदद से उछाल भरी पिच पर यह लक्ष्य महज 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर हासिल कर लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI on X

बता दें कि गिल और जायसवाल (Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill) ने 156 रनों की नाबाद साझेदारी कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. है. बता दें कि दोनों ने यह दूसरी बार है जब टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने का कमाल किया है. इससे पहले दोनों ने मलिकर 2023 में 165 रनों की साझेदारी थी जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के द्वारा किसी भी विकेट केलिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. वहीं, अब दोनों ने 156 रनों की नाबाद साझेदारी कर धमाका कर दिया है. अब टी20 इंटरनेशनल में यह किसी भी विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. दोनों ने ऐसा कर एक बार फिर रोहित शर्मा, केएल राहुल और पंत जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. 

T20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

165 - यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
156* - यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024
130 - शिखर धवन और ऋषभ पंत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, 2018
123 - रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2018

इसके अलावा जायलवाल भारत के ऐसे केवल दूसरे क्रिकेटर हैं जो टी-20 इंटरनेशनल में 90s में नाबाद रहे हैं. इससे पहले कोहली के साथ ऐसा दो बार हुआ है. 

 90s में नाबाद रहने वाले भारतीय बल्लेबाज (T20I)

विराट कोहली Vs ऑस्ट्रेलिया, 2016
विराट कोहली Vs वेस्टइंडीज, 2019
यशस्वी जायसवाल Vs जिम्बाब्वे, आज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: