विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2023

"ऐसा कभी नहीं होने वाला..", WTC Final में मिली हार पर रवि शास्त्री की दो टूक, ऐसा कहकर BCCI पर साधा निशाना

WTC FInal: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस बात पर संशय जताया कि भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इस मुकाबले के बीच अधिक समय मिलेगा. शास्त्री ने कहा यह तभी संभव होगा जब इससे जुड़े सभी हितधारकों (BCCI और IPL फ्रेंचाइजी) के विचारों में बदलाव होगा

"ऐसा कभी नहीं होने वाला..", WTC Final में मिली हार पर रवि शास्त्री की दो टूक,  ऐसा कहकर BCCI  पर साधा निशाना
WTC Final में मिली हार पर बोले रवि शास्त्री

Ravi Shastri on WTC Final: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस बात पर संशय जताया कि भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इस मुकाबले के बीच अधिक समय मिलेगा. शास्त्री ने कहा यह तभी संभव होगा जब इससे जुड़े सभी हितधारकों (BCCI और IPL फ्रेंचाइजी) के विचारों में बदलाव होगा. ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली 209 रन की बड़ी हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि टीम के लिए आदर्श स्थिति यह होती कि वह कम से कम दो सप्ताह पहले इंग्लैंड पहुंचती और कुछ अभ्यास मैच खेलती. शास्त्री हालांकि उनके विचारों से सहमत नहीं हुए और इसकी जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर डाली.

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "ऐसा कभी नहीं होने वाला है,, आपको यथार्थवादी बनना होगा. आपको 20 दिन तभी मिलेंगे जब आप आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। यह आपकी पसंद की बात है" शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को आगे का रास्ता तय करने के लिए आईपीएल (IPL Teams) टीमों के साथ बातचीत करनी होगी.

उन्होंने कहा, "यह संस्थान पर भी निर्भर करता है,  मुझे यकीन है कि बीसीसीआई भविष्य में इसकी समीक्षा करेगा. अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन आईपीएल के बाद जून के महीने में होता है तो उस सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंचने वाली फ्रेंचाइजी के लिए कुछ नियम होने चाहिए"

इससे पहले शास्त्री ने भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शॉट चयन की भी आलोचना की थी, जिन्होंने टीम को निराश किया. शास्त्री ने कहा, "पिच के व्यवहार ने मुझे हैरान किया.  रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अपने शॉट को लेकर पछता रहे होंगे, वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और खराब शॉट खेलकर आउट हुए"

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: