
Ashwin IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का खेल दिखाया और खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच अबतक 251 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 73 रन के स्कोर पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद हेड और स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया. बता दें कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में अश्विन (Ashwin) को जगह नहीं मिली, जिसके बाद पूर्व दिग्गज को हैरान रहे ही बल्कि फैन्स भी रोहित-द्रविड़ की इस रणनीति को हजम नहीं कर पा रहे. (Rohit Sharma- Rahul Dravid)
दरअसल, रोहित ने टॉस के बाद कहा था कि 'कंडीशन' को देखते हुए अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख गया है. हालांकि मैच के शुरूआत में आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन बाद में मैदान पर धूप खिल गई थी. पूरे दिन आसमान साफ रहा और बल्लेबाज जमकर रन बनाते दिखे. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है. दरअसल, फैन्स को यह बात पसंद नहीं आ रही है कि 474 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज को 'कंडीशन'का हवाला देखकर प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर रखा गया. फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
The dude who has 474 test wickets and is the World's top ranked bowler, taking drinks for a bowling unit of 4 bowlers who have 469 wickets among them. Because ‘conditions'. #INDvsAUS #ashwin pic.twitter.com/Fm1fyvJ0aM
— Karthik Nagarajan (@The_Karthik) June 7, 2023
Sunil Gavaskar said, "India missed a trick by not playing Ravi Ashwin. He's the No.1 Ranked bowler, you don't look at pitch for players like him". (Star). pic.twitter.com/9GXvFGdFzB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2023
Ricky Ponting said, "there's going to be turn in this Oval pitch as the game progresses. Australia have many lefties in their lineup which Ravi Ashwin would've liked. I believe it was a mistake from India". (To ICC). pic.twitter.com/qH9qWWvZnE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2023
WTC Finals 2021:- Why Ashwin?
— CricketGully (@thecricketgully) June 7, 2023
WTC Finals 2023:- Why not Ashwin?
📷 ICC via Getty Images pic.twitter.com/VySdRadslU
वहीं, कमेंट्री के दौरान सौरव गांगुली हों या फिर रवि शास्त्री, सभी ने भारत की रणनीति को गलत बताया और कहा कि यकीनन टीम इंडिया अश्विन को मिस कर रही है. वहीं, दूसरी ओर भले ही अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक अश्विन कप्तान रोहित शर्मा को सलाह भी देते दिखे थे. फैन्स को अश्विन का यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है, लेकिन दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं