विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2023

WTC Final: 'क्योंकि कंडीशन...', अश्विन के न खेलने से रोहित शर्मा की रणनीति पर भड़के फैन्स, दे डाली ऐसी नसीहत

IND vs AUS WTC FInal: अश्विन के न खेलने से भारतीय टीम बैकफुट पर पहुंच गई है. पहले दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में आगे कर दिया है.

WTC Final: 'क्योंकि कंडीशन...', अश्विन के न खेलने से रोहित शर्मा की रणनीति पर भड़के फैन्स, दे डाली ऐसी नसीहत
अश्विन के न खेलने से भड़के फैन्स

Ashwin IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का खेल दिखाया और खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन  बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच अबतक 251 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 73 रन के स्कोर पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद हेड और स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया. बता दें कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में अश्विन (Ashwin) को जगह नहीं मिली, जिसके बाद पूर्व दिग्गज को हैरान रहे ही बल्कि फैन्स भी रोहित-द्रविड़ की इस रणनीति को हजम नहीं कर पा रहे. (Rohit Sharma- Rahul Dravid)

दरअसल, रोहित ने टॉस के बाद कहा था कि 'कंडीशन' को देखते हुए अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख गया है. हालांकि मैच के शुरूआत में आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन बाद में मैदान पर धूप खिल गई थी. पूरे दिन आसमान साफ रहा और बल्लेबाज जमकर रन बनाते दिखे.  ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है. दरअसल, फैन्स को यह बात पसंद नहीं आ रही है कि 474 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज को 'कंडीशन'का हवाला देखकर प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर रखा गया. फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

वहीं, कमेंट्री के दौरान सौरव गांगुली हों या फिर रवि शास्त्री, सभी ने भारत की रणनीति को गलत बताया और कहा कि यकीनन टीम इंडिया अश्विन को मिस कर रही है. वहीं, दूसरी ओर भले ही अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक अश्विन कप्तान रोहित शर्मा को सलाह भी देते दिखे थे. फैन्स को अश्विन का यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है, लेकिन दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 
 --- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: