
WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन शुरूआत में ही विराट कोहली आउट हो गए. तेज गेंदबाज बौलेंड ने कोहली को एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर छकाया और स्लिप में कैच कराकर भारत की उम्मीद पर पानी फेर दिया. कोहली ने 49 रन की पारी खेली, बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म हुआ था तो कोहली ने 44 रन बनाकर खेल रहे थे. पांचवें दिन कोहली ने खासा उम्मीद थी. लेकिन 5 रन जोड़कर कोहली ऑफ स्टंप से बाहर वाली गेंद पर कवर ड्राइव मारने की कोशिश में स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. कोहली ने अपनी 49 रन पारी में 78 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए.
2018 at The Oval
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 11, 2023
Virat Kohli out at 49
Tried to drive a full and wide ball, gets a thick edge and out to Root at second slip.
2023 at The Oval
Virat Kohli out at 49
Tried to drive a full and wide ball, gets a thick edge and out to Smith at second slip.
The Heartbreak moment for Indian fans. Virat Kohli is the India's biggest hope.💔 pic.twitter.com/Dh1eTSk6sp
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 11, 2023
When Virat Kohli is batting all fielders become ab de Villiers 💔 pic.twitter.com/slM5UQQrHM
— leisha (@katyxkohli17) June 11, 2023
कोहली आउट होने के बाद काफी निराश दिखे तो वहीं स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का भी काफी शांत नजर आई हैं. कोहली से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर किंग कोहली की कमजोरी सामने आई और वो बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर पवेलियन लौटे गए.
Ravi Shastri said, "Steven Smith drops nothing of Virat Kohli. He takes everything, even a blinder". pic.twitter.com/RP7uGX97bJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2023
वहीं, कोहली का विकेट गिरने पर कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने रिएक्ट किया और कमेंट्री के दौरान कहा, 'स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली से संबंधित हर एक चीज को अपना रहे हैं. यहां तक कि इस बेहतरीन कैच को भी लपक लिया'. (Steven Smith drops nothing of Virat Kohli. He takes everything, even a blinder)
बता दें कि कोहली के आउट होने के तुरंत बाद जडेजा भी बौलेंड की गेंद पर कैच कर लिए गए. जडेजा बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. अब भारत के लिए लक्ष्य पर पहुंचना मुश्किल लग रहा है. ये खबर लिखे जाने तक भारत के 5 विकेट 179 रन पर गिर गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं