
पिछले दिनों खत्म हुयी WTC लगभग पूरे दो साल चली और आखिरकार इस पर पिछले बुधवार को कब्जा किया केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम ने. अब विशेषज्ञ WTC टीम बना रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी WTC XI चुनी है, लेकिन इसमें विराट कोहली को जगह नहीं मिल सकी है. हालांकि, भारत के चार खिलाड़ी इस इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि पिछले 12 महीने के हालात ने WTC Final में टीम विराट के खेल पर असर डाला
WTC में विराट के प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें उन्होंने खेले 15 मैचों में 42.45 के औसत से 934 रन बनाए. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नॉटआउट रहा, लेकिन इसके बावजूद यह प्रदर्शन उन्हें हॉग की इलेवन में जगह नहीं दिला सका.
पूर्व लेगी ने पारी की शुरुआत के लिए रोहित के साथ श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को चुना. रोहित ने चैंपियनशिप में 60 के ऊपर के औसत से 12 मैचों मे 1094 रन बनाए. हॉग ने अपने यू-टयूब चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा ने चार शतक और दो अर्द्धशतक बनाए है. यह सही है कि ज्यादातर उनके रन भारतीय पिचों पर आए हैं. आपने बहुत मुश्किल ही रोहित को भारत से बाहर बल्लेबाजी करते हुए देखा होगा. उन्हें ओपनिंग के लिए रखना मुश्किल काम है, लेकिन जितने रन उन्होंने बनाए हैं, उसने मुझे रोहित को टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया. ब्रैड हॉग की WTC XI इस प्रकार है:
टीम विराट का अनुरोध, तय कार्यक्रम से पहले खत्म हो सकती है आईपीएल, सूत्रों की रिपोर्ट
1. रोहित शर्मा, 2. डिमुथ करुणारत्ने 3. केन विलियमसन (कप्तान) 4. स्टीव स्मिथ 5. बाबर आजम 6. बेन स्टोक्स 7. ऋषभ पत (विकेटकीपर) 8. कायले जैमिसन 9. रविचंद्रन अश्विन 10. स्टुअर्ट ब्रॉड 11. मोहम्मद शमी, 12Th मैन: मारनस लबुशेन
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं