विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

WTC Final 2021: पुजारा का उदाहरण देकर दिनेश कार्तिक ने खारिज की टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक-रेट की बात

WTC Final 2021: कार्तिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में कमेंट्री करेंगे. इस मैच में पुजारा की भूमिका अहम होगी. कार्तिक ने कहा, ‘हमने पिछली घरेलू श्रृंखला में कुछ कठिन हालात में खेला. किसी के खेल का आकलन हमेशा आंकड़ों के आधार पर नहीं किया जा सकता. सिडनी टेस्ट को ही देख लीजिये, पुजारा ने शरीर पर कितने प्रहार झेले.’

WTC Final 2021: पुजारा का उदाहरण देकर दिनेश कार्तिक ने खारिज की टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक-रेट की बात
WTC Final 2021: दिनेश कार्तिक उन दो भारतीय कमेंटेटरों में से हैं, जो फाइनल में कमेंंट्री करेंगे
नई दिल्ली:

भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Chetswar Pujara) का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने दिखा दिया है कि पांच दिनी प्रारूप में स्ट्राइक रेट की बात करना ‘सरासर बकवास' है. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा रन नहीं बनाये, लेकिन क्रीज पर अधिक समय रहकर भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाई. कार्तिक ने ‘स्टार स्पोटर्स' से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट की बात एकदम बकवास है. चार दिन के भीतर खत्म होने वाले टेस्ट मैचों की संख्या 80 से 82 प्रतिशत होगी, तो स्ट्राइक रेट की चिंता क्यों करना. खिलाड़ी को अपने हिसाब से खेलने दीजिये जब तक वह भारत को टेस्ट मैच जिता रहा है.'

PSL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से भिड़ गए शाहीन अफरीदी, लाइव मैच में हुई तू-तू-मैं-मैं- Video

कार्तिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में कमेंट्री करेंगे. इस मैच में पुजारा की भूमिका अहम होगी. कार्तिक ने कहा, ‘हमने पिछली घरेलू श्रृंखला में कुछ कठिन हालात में खेला. किसी के खेल का आकलन हमेशा आंकड़ों के आधार पर नहीं किया जा सकता. सिडनी टेस्ट को ही देख लीजिये, पुजारा ने शरीर पर कितने प्रहार झेले.'

IND Vs ENG W Only Test: शेफाली वर्मा ने किया डेब्यू, मिताली राज और झूलन ने बनाया खास रिकॉर्ड

उन्होंने कहा ,‘‘केकेआर के साथी खिलाड़ी पैट कमिंस ने आईपीएल के दौरान मुझसे कहा कि भारत की हार और ड्रॉ के बीच एक ही खिलाड़ी था. वह थे चेतेश्वर पुजारा. जितनी देर भी वह क्रीज पर रहा, उसने शरीर पर प्रहार झेले.' कार्तिक ने विराट कोहली और केन विलियमसन की दोस्ती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘इसे हम आग और पानी की संज्ञा दे सकते हैं. विराट आग है तो केन पानी की तरह कूल. आपको एक ओवर में 32 रन चाहिये और वह फिर भी ऐसे मुस्कुराता है, मानो सब बहुत आसान है.' उन्होंने कहा, ‘दूसरी ओर विराट है. अगर आपने गलती की तो वह आपको बख्शेगा नहीं. दोनों के साथ खेलने का अलग मजा है हालांकि दोनों की शैली एकदम अलग है.'

VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com