Wriddhiman Saha 35 वर्ष के हुए, टीम इंडिया की ओर से खेल चुके इस क्रिकेटर ने बताया 'सुपरमैन'

Wriddhiman Saha 35 वर्ष के हुए, टीम इंडिया की ओर से खेल चुके इस क्रिकेटर ने बताया 'सुपरमैन'

Wriddhiman Saha ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन किया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)गुरुवार को 35 वर्ष के हो गए. भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में साहा ने विकेट के पीछे अपने करिश्माई प्रदर्शन से हर किसी की वाहवाही हासिल की थी. बर्थडे पर कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर भी साहा को जन्मदिन की बधाई दी गई है. बंगाल की टीम की ओर से खेलने मनोज तिवारी ने साहा को बर्थडे की शुभकामना देते हुए उन्हें 'सुपरमैन' बताया है. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके मनोज तिवारी ने बंगाल टीम के अपने सहयोगी साहा को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'विकेट के पीछे हमारे सुपरमैन @Wriddhipops को इस दिन की बहुत-बहुत बधाई.अपना शानदार काम ऐसे ही जारी रखिए.'

Bangladesh Team के भारत दौरे को लेकर रास्ता साफ, खिलाड़ियों ने हड़ताल खत्म की


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी साहा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @Wriddhipops. सालभर आप और अधिक लक के साथ बहुत सारे विकेट को कैच करें.'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने भी टेस्ट क्रिकेट के अपने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को बर्थडे विश किया है. बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'हैप्पी बर्थडे, कीप स्ट्रेचिंग, कीप कैचिंग.' दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विकेट के पीछे साहा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. कप्तान विराट कोहली ने साहा के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी. साहा की प्रशंसा करते हुए कैप्टन कोहली ने कहा, साहा विशाखापट्टनम में वापसी करते हुए वह थोड़ा नर्वस थे, उन्होंने हमेशा की तरह विकेट के पीछे शानदार काम किया. यही नहीं, विराट ने टेस्ट क्रिकेट में उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माना था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रांची टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने किया दक्षिण अफ्रीका का 'सफाया'