
India tour of Australia 2020-21: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) चोटिल हो गए हैं जिसके कारण उनका टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है. आईपीएल 2020 के क्वालीफायर 2 में भी साहा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं जिससे यह बात सामने आ रही है. बता दें कि भारतीय टीम को 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन साहा के चोटिल होने से टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. वैसे रिषभ पंत को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए शामिल किया गया है. यदि साहा ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तक फिट नहीं हो पाए तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलियाई ले जाया जा सकता है. वैसे इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है.
वहीं, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हैं. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा.
भारतीय टीम पहले दो वनडे मैच सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 नवंबर और 29 नवंबर को खेलेगी., इसके बाद आखिरी वनडे मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाना है. इसके अलावा टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरूआत होगी. वहीं, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में अगले साल 7 जनवरी होगा, आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी को ब्रिसबेन में खेला जाना है
DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद क्वालीफायर2 को लेकर फैंस का उत्साह जोरों पर, सोशल मीडिया पर छाए Memes
|ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट) कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं