विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

WPL: अडाणी स्पोर्ट्स लाइन ने इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को बनाया गुजरात जायंट्स का कप्तान

गुजरात जायंट्स महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) को टीम का कप्तान बनाया है वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर और हरफनमौला खिलाड़ी स्नेह राणा (Sneh Rana) को उप-कप्तान नियुक्त किया है.

WPL: अडाणी स्पोर्ट्स लाइन ने इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को बनाया गुजरात जायंट्स का कप्तान
गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार को बनाया टीम का कप्तान
नई दिल्ली:

WPL: अडानी स्पोर्टस लाइन की टीम गुजरात जायंट्स  महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) को टीम का कप्तान बनाया है वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर और हरफनमौला खिलाड़ी स्नेह राणा (Sneh Rana) को उप-कप्तान नियुक्त किया है. सबसे प्रभावशाली विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक माने जानी वाली मूनी और उनकी टीम ने 2018, 2020 और 2023 में महिला टी20 विश्व कप के साथ-साथ 2022 में महिला वनडे विश्व कप और ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी जीता है. 

तीन बार जीत चुकी हैं महिला विश्व कप
तीन बार महिला बिग बैश लीग जीतने वाली मूनी महिला टी20 में उन कुछ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 17 अर्धशतकों के साथ दो शतक बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की सबसे विश्वसनीय सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में अब तक 83 से अधिक मैच खेले हैं और 2,350 रन बनाए हैं, जिसमें महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में नाबाद 74 रन भी शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया.  
गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाए जाने पर मूनी ने कहा कि “ऐतिहासिक अडानी गुजरात जाइंट्स टीम की कप्तानी करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं.

स्नेह राणा होंगी उपकप्तान
मूनी ने ये भी कहा कि “टीम जल्द ही मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक है और WPL के डेब्यू सीज़न में क्रिकेट का एक मनोरंजक और शानदार ब्रांड पेश करेगी जो उम्मीद है कि हमें ट्रॉफी तक ले जाएगी.  मेरे अलावा स्नेह राणा और टीम के प्रमुख के रूप में मिताली राज, राचेल हेन्स और नूशिन अल खदीर का होना बिल्कुल शानदार होगा. वहीं उप-कप्तान स्नेह राणा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक हैं और नेशनल टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर अपनी दृढ़ता और जब भी वह मैदान पर होती है तो महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए जानी जाती है. राणा को विपक्षी बल्लेबाजों के रन रोकने की क्षमता के लिए भी जाना जाता है.

4 मार्च को होगा महामुकाबला
देहरादून में जन्मी भारतीय स्पिनर, जो पहले महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी के लिए खेल चुकी हैं ने टी20ई में 25 मैच खेले हैं और 6.21 की इकॉनमी रेट के साथ 24 विकेट हासिल किए हैं. गुजरात जायंट्स के उप-कप्तान स्नेह राणा ने कहा, "अडानी गुजरात जायंट्स का उप-कप्तान होना एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए एक शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं." साथ ही कप्तान बेथ मूनी के साथ, मैं टूर्नामेंट के दौरान एक मजबूत और प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद करती हूं." गुजरात जायंट्स लीग के पहले दिन ही अपना पहला मैच खेल रही है, जब वे 4 मार्च को शाम 7.30 बजे मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे.

गुजरात जायंट्स की टीम इस प्रकार है:- 
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर , सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: