विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

WPL 2024: गुजरात जॉयंट्स को बड़ा झटका, वीमेन लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुई बाहर

Women Premier League: अब जबकि टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, तो कुछ स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना बहुत ही निराशाजनक है

WPL 2024: गुजरात जॉयंट्स को बड़ा झटका, वीमेन लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुई बाहर
नई दिल्ली:

WPl: वीमेन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण शुरू होने की कगार पर है, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट और गुजरात जॉयंट्स (Gujrat Giants) को बड़ा झटका लगा है. इस साल के लिए हुई नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी काशवी गौतम (Kashvee Gauta) टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. काशवी को सिर्फ बीस साल की उम्र में ही मिली मोटी रकम के बाद उन्होंने टूर्नामेंट का बड़ा आकर्षण माना जा रहा था. सभी उन्हें बेसब्री के साथ खेलते देखने के लिए बेताब थे, लेकिन उनका बाहर होना गुजरात के लिए बहुत ही बड़ा झटका है. 

यह भी पढ़ें: 

सरफराज ने ऐसे जश्न मनाया कि मानो यह उनका दोहरा शतक हो, एक और अदा की गावस्कर ने भी की तारीफ

6 6 6, यशस्वी जायसवाल का गदर, जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर उड़ाए तीन छक्के, पहली बार हुआ ऐसा, Video

रकम के मामले में थी पहले नंबर पर

काशवी को जब  पिछले साल 9 दिसंबर को हुई नीलामी में दो करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी, तो एक बार को सभी हैरान रह गए थे. उनके अलावा दिल्ली कैपिट की एन्नाबेल सदरलैंड एक और खिलाड़ी थीं, जिन्हें काशवी के बराब ही दो करोड़ रुपये मिले थे. 

इस वजह से बनी थीं पसंद

काशवी को मोटी रकम मिलना बहुतों के लिए हैरानी भरा था क्योंकि वह अनकैप्ड खिलाड़ी थीं, लेकिन उनके चर्चे पहले से ही फ्रेंचाजी के सेलेक्शन पैनल तक पहुंच चुके थे. नीलामी से करीब एक महीने पहले ही काशवी ने सीनियर टी20 टूर्नामेंट में 4.14 के इकॉनमी रन-रेट से 12 विकेट चटकाए. इसके बाद वह भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ भी खेलीं. 

इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

अब जब काशवी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं, लेकिन अब गुजरात ने मुंबई का स्याली साथगारे को उनकी जगह लिया है. साथगेरे का रिजर्व प्राइस दस लाख रुपये है और उन्हें इस कीमत के साथ ही टीम में लिया गया है. वैसे एक और ऑलराउंडर कनिका आहुजा भी चोट के कारण शुरू होने जा रहे संस्करण से बाहर हो गई हैं. आरसीबी ने उनकी जगह महाराष्ट्र की श्रद्धा पोखारकर को दस लाख रुपये रिजर्व प्राइस पर लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: