
RCB vs UPW, WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 मैच में रविवार को यहां यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से शिकस्त देकर सत्र की पहली जीत दर्ज की. यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते 135 रन पर आउट हो गयी. आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आसीबी के लिए कणिका आहूजा (Kanika Ahuja Batting) ने 30 गेंद में 46 रन की आक्रामक पारी खेली.
Three 4️⃣s in an over 🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
Kanika Ahuja is playing an important role in the chase for #RCB as she has quickly moved to 44* off 26
Follow the match ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa#TATAWPL | #UPWvRCB pic.twitter.com/3Iw4wrvZmQ
यूपी वॉरियर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते 135 रन पर आउट हो गयी. वॉरियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये. आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने तीन विकेट लिये. पॉइंट्स टेबल (WPL 2023 Points Table) में यूपी की टीम अपने चार मुकाबलों में (2) जीत और (2) हार के साथ तीसरे नंबर पर है, तो वहीं आरसीबी की टीम अपने सभी 5 मुकाबले गवां कर टेबल में अंतिम पायदान पर है.
आरसीबी प्लेइंग XI:
स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा
यूपी वारियर्स प्लेइंग XI:
एलिसा हीली (w/c), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं