WPL 2023 RCB vs MI: मुंबई की गेंदबाजों का कहर, 4 रन के अंदर बैंगलोर की चार बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है.

WPL 2023 RCB vs MI: मुंबई की गेंदबाजों का कहर, 4 रन के अंदर बैंगलोर की चार बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

RCBW ने MIW के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.

नई दिल्ली:

महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Women) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम ने पॉवर प्ले के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए हैं.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में बैंगलोर के लिए स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरूआत की. दोनों ने पहले ओवर से ही बल्लेबाजों की मुफीद पिच पर मुंबई की गेंदबाजों के खिलाफ हमला बोला और ताबड़तोड बल्लेबाजी की. लेकिन बैंगलोर ज्यादा समय तक लय में नहीं रही और मुंबई की गेंदबाजों ने मैच में वापसी करने में ज्यादा देर नहीं दिखाई.

बैंगलोर के लिए 11 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाने वालीं सोफी डिवाइन 5वें ओवर में सायका इशाक का शिकार बनीं. सायका इशाक ने इसके बाद उसी ओवर की चौथी गेंद पर दिशा कासत को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद मुंबई के लिए अगला ओवर हेली मैथ्यूज  फेंकने आईं जिन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति मंधाना को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि अगली ही गेंद पर उन्होंने हीथर नाइट को बोल्ड किया.


एक समय बैंगलोर के बिना किसी विकेट के 39 रन थे, लेकिन लगातार दो ओवरों में दो-दो विकेट निकालकर मुंबई ने जबरदस्त वापसी की. हीथर नाइट जब आउट हुई तब बैंगलोर का स्कोर 43 रन पर चार विकेट था. ऐसे में बैंगलोर ने सिर्फ 4 रनों के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए. बैंगलोर के लिए इस मुकाबले में स्मृति ने एक बार फिर जोरदार शुरूआत की लेकिन वो लंबी पारी खेलने में विफल रहीं. मंधाना ने 17 गेंदों में 5 चौके के साथ 23 रन बनाए.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com