
UPW vs MI, WPL 2023: यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए (WPL 2023) के दसवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. एक तरफ जहां मुंबई ने इस जीत के साथ अपने विजय अभियान को बरकरार रखा और लगातार इस टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की वहीं यूपी के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज हेली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 58 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्का लगाया और तहलिया मैकग्रा ने 37 गेंदो में 50 रन की पारी खेली और 9 चौके लगाए.
Talk about riding your luck edition, ft. @mipaltan captain @ImHarmanpreet!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2023
Here's what happened 🎥 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/yTrUlbUr5D#TATAWPL | #UPWvMI pic.twitter.com/4eNDFbNBVu
यूपी वॉरियर्स के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट शेष रहते ही मैच जीत लिया, लेकिन मैच में दिलचस्प मोड़ तब आया जब 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 'तब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Wicket Stump Light) मात्र 7 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं और गेंदबाजी कर रही थीं अंजलि. गेंद टप्पा खाने के बाद लेग साइड से होते हुए स्टंप पर जा लगी, गेंद लगने के बाद विकेट में लगी एलईडी लाइट भी जली, लेकिन गिल्ली नहीं गिरी और सभी खिलाड़ी देखते रह गए और गेंद को वाइड करा दिया गया.
4⃣ in 4⃣! 👏 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2023
The winning juggernaut continues for the @ImHarmanpreet-led @mipaltan as they beat #UPW 8 wickets! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/yTrUlbUr5D#TATAWPL | #UPWvMI pic.twitter.com/jZJYMV1ZiN
मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 53 रन) और नैट साइवर ब्रंट (नाबाद 45 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 106 रन की अटूट साझेदारी के दम पर रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 मैच में यूपी वारियर्स (UPW vs MI) को 15 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर लगातर चौथी जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 33 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा था. साइवर ब्रंट (31 गेंद में छह चौके और एक छक्के) ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलायी. इससे मुंबई की टीम आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है.
SPECIAL STORIES:
IND vs AUS: खूब गरजा Virat का बल्ला, शतक लगाकर दिलाई Sachin के सिडनी में ऐतिहासिक पारी की याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं