MI VS RCB: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर दर्ज की 9 विकेट से शानदार जीत

MI Women vs RCB Women:  ब्रेबॉन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने बेंगलुरू को 9 विकेट से हरा दिया है. 

MI VS RCB: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर दर्ज की 9 विकेट से शानदार जीत

MI vs RCB

नई दिल्ली:

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, 4th Match:  ब्रेबॉन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने बेंगलुरू को 9 विकेट से हरा दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरू से मिले 156 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 1 विकेट गंवाकर 14.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज़ ने 38 गेंद में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं नेट सीवर ब्रंट ने 29 गेंद में 55 रन बनाए. बेंगलुरू की तरफ से प्रीति बॉस ही 1 विकेट चटका पाईं.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में ही 155 रन पर सिमट गई. मैच में बेंगलुरू की तरफ से ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. वहीं कप्तान मंधाना व श्रेयंका पाटिल ने 23-23 रनों का योगदान दिया. मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज़ ने 3 विकेट चटकाए वहीं साइका इसाक व अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए.

बेंगलुरू की टीम को इससे पहले भी अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली से 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं ओपनिंग मुकाबले में 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर कप्तान हरमन समेत धमाल मचाने वाली मुंबई ने लगातार अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. बेंगलुरू ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव करके आशा शोभना की जगह श्रेयंका पाटिल को अंतिम इलेवन में रखा था. वहीं मुंबई ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.


SCORECARD

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं: 
मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीदर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह

Highlights , Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bangalore Women