विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने उद्घाटक मैच में आतिशी अर्द्धशतक से जीता दिल, फैंस कर रहे तारीफ

Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पहले ही मैच में पचासा जड़कर दिखाया कि उनका बल्ला आगे के मैचों में ऐसे ही बरसेगा

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने उद्घाटक मैच में आतिशी अर्द्धशतक से जीता दिल, फैंस कर रहे तारीफ
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL 2023 का पहला अर्द्धशतक जड़ा
नई दिल्ली:

शनिवार से शुरू हुयी वीमेंस प्रीमियर लीग (wpl 2023) के उद्घाटक मुकाबले में ही मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur's half century) ने आतिशी शतक जड़कर दिखाया कि पहला संस्करण खासा रोमांचक होने जा रहा है. हरमनप्रीत (Harmanpreet 22 ball half century) ने 30 गेंदों पर 14 चौकों से 65 रन बनाकर दिखाया कि बिना हवाई शॉटों के भी वह आतिशी पारी खेलना बखूबी जानती हैं. जिस तरह हरमन ने बैटिंग की, उससे देखकर कुछ पंडितों ने यहां तक कह डाला कि भारतीय कप्तान ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में वही काम किया, जो पुरुष आईपीएल के उदघाटक मुकाबले में साल 2008 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने किया था. हालाकिं, यह तुलना थोड़ा अजीब लगती है क्योंकि मैकलम ने तब आतिशी शतक जड़ते हुए आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग करते हुए सिर्फ 73 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छक्कों से नाबाद 158 रन बनाए थे. बहरहाल, अब फैंस के कमेंट देखिए. आईपीएल का पहला अर्द्धशतक हरमन के नाम

हरमन ने गुजरात को बॉलरों को तो चुप कर ही दिया

हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा

इस चौके से पचासा पूरा किया हरमन ने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com