
शनिवार से शुरू हुयी वीमेंस प्रीमियर लीग (wpl 2023) के उद्घाटक मुकाबले में ही मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur's half century) ने आतिशी शतक जड़कर दिखाया कि पहला संस्करण खासा रोमांचक होने जा रहा है. हरमनप्रीत (Harmanpreet 22 ball half century) ने 30 गेंदों पर 14 चौकों से 65 रन बनाकर दिखाया कि बिना हवाई शॉटों के भी वह आतिशी पारी खेलना बखूबी जानती हैं. जिस तरह हरमन ने बैटिंग की, उससे देखकर कुछ पंडितों ने यहां तक कह डाला कि भारतीय कप्तान ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में वही काम किया, जो पुरुष आईपीएल के उदघाटक मुकाबले में साल 2008 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने किया था. हालाकिं, यह तुलना थोड़ा अजीब लगती है क्योंकि मैकलम ने तब आतिशी शतक जड़ते हुए आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग करते हुए सिर्फ 73 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छक्कों से नाबाद 158 रन बनाए थे. बहरहाल, अब फैंस के कमेंट देखिए. आईपीएल का पहला अर्द्धशतक हरमन के नाम
Harmanpreet Kaur scored the first fifty of WPL.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2023
Captain leading Mumbai Indians from front, 51* from just 22 balls, What a knock! pic.twitter.com/YY6XScyoxB
हरमन ने गुजरात को बॉलरों को तो चुप कर ही दिया
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
60* (26) & still batting @ImHarmanpreet #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #GGvMI pic.twitter.com/DVWZZ00Tv2
हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा
Skipper is on the CHARGE!!!
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
4⃣7⃣* off 2⃣1️⃣@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 pic.twitter.com/zZRa707eFk
इस चौके से पचासा पूरा किया हरमन ने
ICYMI
— Women's CricZone (@WomensCricZone) March 4, 2023
Here's Captain Harmanpreet Kaur's first #WPL half-century.#WPL2023 #GGvMIpic.twitter.com/d0YMlfHhoJ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं