
भारत में महिला क्रिकेट ने जिन संघर्षों का सामना किया वो किसी से छिपा नहीं है. सालों साल महिला क्रिकेटर्स उस सम्मान उस हक के लिए लड़ाई लड़ती रही जो पुरूष क्रिकेटर्स को इस खेल की शुरूआत से ही मिलता रहा. लेकिन आज भारत की महिला क्रिकेटर्स भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दुनिया भर में इंडियन विमेन क्रिकेटर्स ने अपनी एक अलग ही पहचान कायम की है. ऐसे में मेंन्स आईपीएल के लगातार 15 शानदार सीज़न होस्ट करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करने का एतिहासिक कदम उठाया है.
देश और विदेश की सैंकड़ों महिला क्रिकेटर्स के अरमानों को पंख लगते हुए नज़र आ रहे हैं क्योंकि 4 से 26 मार्च तक मुंबई में WPL का पहला सीज़न आयोजित होने जा रहा है. जिसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों के नाम, कप्तान, मैचों के स्थान, मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं सभी टीमों के स्क्वाड, मैच वेन्यूज़ और लाइव टेलिकस्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां
सभी टीमों के स्क्वाड
1.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.
2.मुंबई इंडियंस
टीम-हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर,एमेली केर (न्यूजीलैंड),नेट सिवर (इंग्लैंड),धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला,सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा
3.गुजरात जायंट्स
टीम- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया),बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया),सोफी डंकले (इंग्लैंड),एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया),हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज),स्नेह राणा,एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया.
4.दिल्ली कैपिटल्स
टीम- जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.
5.यूपी वॉरियर्स
टीम- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख
मैचों का शेड्यूल
🗓️ Mark Your Calendars
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2023
Get Ready to support your favourite teams 👏 👏
The schedule for the inaugural edition of Women's Premier League is here 🔽 #WPL pic.twitter.com/O1HHvRUh0k
यहां पर खेले जाएंगे मैच
महिला प्रीमियर लीग के सभी मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉन स्टेडियम मुंबई में खेले जऐंगे.
सीधा प्रसारण होगा यहां पर
महिला प्रीमियर लीग के टीवी व डिजिटल राइट्स वायाकॉम 18 ने खरीदे हैं. ऐसे में ओपनिंग सरेमनी से लेकर पूरे टूर्नामेंट को आप वायाकॉम 18 से स्पोर्टस चैनल्स व मोबाइल पर जियो सिनेमा एप के ज़रिए देख पाएंगे.
SPECIAL STORIES
* BCCI को झटका, ICC ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के बाद इंदौर की पिच को दी ये रेटिंग
* IND और AUS के दिग्गजों ने भारत की करारी हार के लिए सीधे-सीधे इस डिपार्टमेंट को ठहराया जिम्मेदार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं