विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2023

World Cup 2023: इस 'दोहरी रणनीति' के तहत विराट ने नेट पर बहाया घंटों पसीना, मिलती रही है पूर्व में खासी चुनौती

World Cup 2023 में सभी मानकर चल रहे हैं कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. और टीम इंडिया ने इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को अभ्यास किया

World Cup 2023: इस  'दोहरी रणनीति' के तहत विराट ने नेट पर बहाया घंटों पसीना, मिलती रही है पूर्व में खासी चुनौती
World Cup Semi Final: सभी मानकर चल रहे हैं कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा
बेंगलुरु:

यह लगभग तय है कि भारत World Cup 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को यहां दोहरी रणनीति के तहत अभ्यास किया. इस प्लान के तहत विराट ने शॉर्ट पिच गेंदों और बाएं हाथ के स्पिनरों के सामने जमकर अभ्यास किया. नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले अपने अंतिम लीग मैच से पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिसमें सभी की निगाहें कोहली पर टिकी थीं. अभ्यास के उनके तरीके से स्पष्ट हो गया कि वह सेमीफाइनल को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वह अन्य टीमों से आगे है और यह लगभग तय है कि 15 नवंबर को मुंबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल में उसका सामना भारत से होगा.

इस कीवी पेसर से पूूर्व में मिली खासी चुनौती

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विशेषकर लॉकी फर्ग्यूसन कोहली के सामने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों के कारण कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. समकालीन क्रिकेट में कोहली पुल करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं, लेकिन यह पूर्व कप्तान किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि कोहली ने शार्दुल ठाकुर और अन्य तेज गेंदबाजों के बाउंसर पर अभ्यास किया तथा कुछ शानदार शॉट लगाए.

इस मामले में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है कोहली का

कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिशेल सेंटनर की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत के स्टार बल्लेबाज का बाएं हाथ के स्पिनरों के सामने रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. पूर्व में केशव महाराज, शाकिब अल हसन और डुनिथ वेलालेज जैसे बाएं हाथ के स्पिनरों को कोहली के खिलाफ सफलता मिली है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंदों पर लंबे समय तक अभ्यास किया. यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र था, लेकिन ईशान किशन को छोड़कर इसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पिन गेंदबाजी में भी अपने हाथ आजमाए.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com