विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2023

World Cup 2023: यह बल्लेबाज XI में बीमार गिल की जगह लेने के तैयार, दो के बीच है कड़ा मुकाबला

World Cup 2023, Ind vs Aus: एक बाद साफ हो चली है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Shubman Gill नहीं खेलने जा रहे हैं

World Cup 2023: यह बल्लेबाज XI में बीमार गिल की जगह लेने के तैयार, दो के बीच है कड़ा मुकाबला
नई दिल्ली:

 शुरू हो चुके World Cup 2023 में भारत का अभियान शुरू होने से पहले ही उसे जोर का झटका लगा है. पिछले कुछ समय से प्रचंड फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. और जो खबरें छन-छन कर आ रही हैं, उसके हिसाब से गिल दस से बारह दिन के लिए सक्रिय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. इसक मतलब एकदम साफ है कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो नहीं ही खेल पाएंगे, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मेगा मुकाबले में भी खेलना उनका बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में अब डिबेट और चर्चा शुरू हो गई है कि अब कौन इलेवन में उनकी जगह लेगा 

सूत्रों के हवाले से खबरें यह निकल कर आ रही हैं कि प्रबंधन गिल के बीमार पड़ने के बाद बहुत ही ज्यादा चिंतित है. और प्लान यह है कि मैनेजमेंट ने गिल की जगह ईशान किशन से रोहित के साथ पारी शुरू करवाने का मन बना लिया है. निश्चित तौर पर इससे बारत को फायदा भी मिलेगा क्योंकि पारी की शुरुआत से ही भारत को बाएं और दाएं हत्था बल्लेबाज का संयोजन मिलेगा. और इससे गेंदबाजों के लिए परेशान पैदा होंगी. 

जब भारतीय टीम वीरवार को चेन्नई पहुंची, तो गिल तब भी बीमार थे. BCCI के सूत्रों के अनुसार गिल का आज शुक्रवार को टेस्ट किया जाएगा. और उनकी रिपोर्ट के आधार पर भी आगे कोई ठोस फैसला प्रबंधन लेगा. लेकिन अब जब डेंगू की बात साफ हो ही गई है, तो इस सूरत में उनका आगे के कुछ मैचों में खेलना मुश्किल ही दिखाई पड़ रहा है.

वजह यह है कि डेंगू के मरीज को पूरी तरह से उबरने और सही होने में करीब सात से दस दिन का समय लगता है. इसी के बाद व्यक्ति विशेष नियमित क्रियाओं में हिस्सा ले पाता है. वैसे खबरों के अनुसार रोहित के अनुसार पारी शुरू करने के लिए दावेदार केएल राहुल भी हैं, लेकिन ईशान किशन का पलड़ा ज्यादा भारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: