विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

World Cup 2023, ENG vs AFG:चौकों-छक्कों की बरसात, जानिए कहां देख पाएंगे लाइव, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा.

World Cup 2023, ENG vs AFG:चौकों-छक्कों की बरसात, जानिए कहां देख पाएंगे लाइव, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
World Cup 2023: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा. अफगानिस्तान को जहां एक तरफ विश्व कप की अपनी पहली जीत का इंतजार होगा तो दूसरी तरफ इंग्लैंड टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. इंग्लैंड को विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो उसने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रनों से हराया था. दूसरी तरफ अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 विकेट तो दूसरे मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान ऐसे में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम के फैंस की नजरें हशमतुल्लाह शाहिदी पर होंगी और वो देखना चाहेंगे कि बल्लेबाज कैसे खेलता है. वहीं नजरें इस बात पर भी होंगे कि क्या बेन स्टोक्स इस मुकाबले से वापसी करते हैं या फिर वो एक मैच और बाहर बैठेंगे.

कैसे हैं आंकड़े

बात अगर विश्व कप के आंकड़ों की करें तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान अभी तक दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं और दोनों बार 2019 विश्व विजेता टीम ने खिताब अपने नाम किया है. आखिरी बार जब दोनों देश एक दूसरे से विश्व कप में भिड़े थे तो अफगानिस्तान ने 150 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.

कैसी रहेगी पिच

दिल्ली में मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच शुरू होने पर गर्मी रह सकती है और शाम होते होते तापमान में गिरावट की संभावना है. इस मैच में चौकों और छक्कों की बारिश हो सकती है. दिल्ली में विश्व कप के दो मैच हुए हैं और इन मुकाबलों में ऐसा ही दिखा है. इसके अलावा दिल्ली के आंकड़े भी ऐसे ही हैं. यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है.

किन खिलाड़ियों को होंगी निगाहें

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जो रुट किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. इंग्लैंड ने अपने बीते मुकाबले में आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 66 रन जोड़े थे, तो अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरह से उसके बल्लेबाज खेलते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. इसके अलावा अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी आज बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं, यह देखना रोमांचक होगा.

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर किया जाएगा. डिज्नी-हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक/बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "तेरे बैट में कुछ है..." रोहित शर्मा के लंबे छक्के देखकर अंपायर भी हैरान, कप्तान ने दिया ये जवाब, देखें Video

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दीवानगी, टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: