World Cup 2019: इसलिए पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम विराट का किया जमकर समर्थन

World Cup 2019: इसलिए पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम विराट का किया जमकर समर्थन

World Cup 2019: भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी और भारतीय समर्थक

खास बातें

  • भारत-इंग्लैंड मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं पाकिस्तानी फैंस
  • भारत की जीत के साथ पाकिस्तान की भी बढ़ेगी संभावना
  • यदि भारत हारता है तो पाकिस्तान की उम्मीदों को लगेगा झटका
लंदन:

IND vs ENG, Pakistani Fans: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) बर्मिंघम के एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ रही है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को महज एक जीत की दरकार है. वहीं इंग्लैंड (England Cricket team) के लिए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. भारत यदि यह मैच जीतता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी. इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे इस मैच में खास बात यह है कि भारत के चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan team) के क्रिकेटप्रेमी भी भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने पाकिस्तानी फैंस से ट्विटर पर एक सवाल पूछा था. नासिर ने ट्वीट कर पूछा, 'सभी पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए प्रश्न ... इंग्लैंड बनाम भारत ... रविवार ... आप किसका समर्थन कर रहे हैं?' जवाब में पाकिस्तानी फैंस ने भारत के सपोर्ट में ट्वीट्स की झड़ी लगा दी.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: विराट ने बताई ऋषभ को कार्तिक की जगह इलेवन में चुनने की वजह

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला पहला कीवी खिलाड़ी बना यह गेंदबाज


बता दें कि टूर्नामेंट के अभी तक के अपने छह मैचों में से भारत ने पांच में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. छह मैचों में 11 अंकों के साथ भारतीय टीम अंकतालिका में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से पीछे दूसरे स्थान पर है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड पर जीत जरूरी है. यदि भारत यह मैच हारता है तो उसके साथ पाकिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली पड़ जाएंगी. वहीं, पांचवे नंबर स्थित इंग्लैंड टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी हराना चाहेगी. शनिवार को हुए मैच में पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान को हराने के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. लिहाजा इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ मैच में करो या मरो जैसी स्थिति वाली हो गयी है, जिसका अभियान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद बुरी तरह लड़खड़ा गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: भारत ने पाकिस्तान को 89 रन के अंतर से मात दी.