World Cup 2019: हमें अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा था, मोहम्मद हफीज ने कहा

World Cup 2019: हमें अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा था, मोहम्मद हफीज ने कहा

World Cup 2019: पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज

खास बातें

  • इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे हफीज
  • पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड को दी 14 रनों से मात
  • 11 वनडे मैचों में लगातार हार के बाद पाकिस्तान को मिली पहली जीत
लंदन:

World Cup 2019: आईसीसी (ICC) विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को मेजबान इंग्लैंड (PAK vs ENG) को 14 रनों से मात दी. विश्व कप के पहले मुकाबले मे वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान की पिछले 11 वनडे मैचों में यह पहली जीत रही. इस जीत से उत्साहित पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा है कि पहले मैच में वेस्टइंडीज से मिली करारी हार के बाद भी टीम के हर खिलाड़ी को विश्वास था कि वह जीत सकते हैं. पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज (PAK vs WI) ने सिर्फ 105 रन ही बनाने दिए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. 

ENG vs PAK: ...फिर भी इंग्लैंड को 14 रन से हराकर पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला 

हफीज ने इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan team) के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 62 गेंदें खेली, जिन पर आठ चौके और दो छक्के मारे. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा, 'हमारी टीम का हर खिलाड़ी जानता था कि हम जीत सकते हैं. हम काफी खुश हैं. इस जीत में हर किसी ने अपना योगदान दिया है. ईमानदारी से कहूं तो हमें अपने ऊपर पूरा आत्मविश्वास था. हमने जो बैठक की थी वो भी काफी अच्छी रही थी. हमें बस एक विजयी परफॉर्मेस की जरूरत थी. यह पूरी टीम का प्रयास था.' अपने खेल के बारे में हफीज ने कहा, 'मैं बस अपने नैचुरल शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहा था. कई बार आपको सोच समझकर रिस्क लेना होता है और मैच में इस चीज ने मेरे पक्ष में काम किया.'


World Cup 2019: कुछ ऐसे वाडा अधिकारियों ने किया जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट

टीम के कप्तान सरफाज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने भी कहा कि यह टीम का मिलाजुला प्रयास था, जो सफल रहा. कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारी टीम का बेहतरीन प्रयास था. फखर और इमाम ने बेहतरीन शुरुआत की. मैच सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ था और इसलिए पहले 10 ओवर काफी अहम थें. उन्होंने हमें अच्छी शुरुआत दी और इसलिए हम 350 के पास पहुंच सके. हमने कुछ चीजें आजमाईं. हमने शादाब के साथ शुरुआत की क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाते हैं. फील्डिंग काफी अहम रही और इसने बड़ा अंतर पैदा किया. इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को चौंका दिया. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)