World Cup 2019: हार से इंग्लैंड को घबराने की जरूरत नहीं, कप्तान जो रूट बोले

World Cup 2019: हार से इंग्लैंड को घबराने की जरूरत नहीं, कप्तान जो रूट बोले

World Cup 2019: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट

खास बातें

  • शतक लगाने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए थे रूट
  • इससे पहले कप्तान मोर्गन ने खराब फील्डिंग को बताया था हार की वजह
  • इंग्लैंड को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था
नॉटिंघम:

World Cup 2019: विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa team) पर जीत दर्ज करने वाले मेजबान इंग्लैंड (England team) को दूसरे मैच में पाकिस्तान (Pakistan team) से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने इंग्लैंड (PAK vs ENG) को 14 रनो से मात दी. पाकिस्तान से मिली इस हार को कप्तान ईयोन मोर्गन (Eoin Morgen) ने टीम की खराब फील्डिंग का खामियाजा बताया था. अब टीम के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का मानना है कि उनकी टीम को पाकिस्तान से अपने दूसरे मैच में मिली हार से घबराना नहीं चाहिए. रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए.

ENG vs PAK: ...फिर भी इंग्लैंड को 14 रन से हराकर पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला 

मैच के बाद रूट ने कहा, 'हमने कड़ी मेहनत करके खुद को दोबारा खड़ा किया था और मैच जीतने की स्थिति में पहुंचे थे. इसलिए आउट होने पर मुझे बहुत बुरा महसूस हुआ.' टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए मेजबान टीम ने पाकिस्तान (Pakistan team) द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वे 14 रनों सक चूक गए. इंग्लैंड (England team) की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकट खोकर 334 रन ही बना सकी. रूट ने कहा, 'शायद हमने बाद के ओवरों के लिए अधिक रन बचा दिए थे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि अब हमें एक टीम के रूप में घबराने की जरूरत नहीं है. हम जानते हैं कि एक टीम के रूप में कौन सा फॉर्मूला हमारे लिए काम करता है. हालांकि दूसरी टीमें भी अच्छा खेलती है. अब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जल्दी सीखें और वापसी करें.'


World Cup 2019: हमें अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा था, मोहम्मद हफीज ने कहा 

इंग्लैंड टीम अपने अगले मैच में बांग्लादेश (ENG vs BAN) का सामना करेगी. यह मुकाबला शनिवार को कार्डिफ में होगा.

World Cup 2019: निराश ईयोन मॉर्गन ने बताई पाक से मिली हार की बड़ी वजह

वहीं वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स (Sir Vivian Rechards) ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन की जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket team) को बधाई दी है.  रिचडर्स ने ट्विटर पर अपने 14 सेकेंड के वीडियो में कहा, 'पाकिस्तान के लिए एक शानदार जीत है. मुझे पता था कि इस मैच को लेकर मुझे पाकिस्तान की जीत पर काफी संदेह था. टूर्नामेंट की दावेदार टीम के खिलाफ उनकी यह बेहतरीन जीत है, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद.' उन्होंने कहा, 'पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने अच्छे से इस मौके का फायदा उठाया. शाबाद ब्रदर्स.' 

पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच सात जून को ब्रिस्टल में श्रीलंका (PAK vs SL) के खिलाफ खेलना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को चौंका दिया.