World Cup 20I9, INDIA vs PAKISTAN: कुछ ऐसे खुद की रणनीति में ही फंस गए मोहम्मद आमिर, मंडरा रहा यह 'खतरा'

World Cup 20I9, INDIA vs PAKISTAN: कुछ ऐसे खुद की रणनीति में ही फंस गए मोहम्मद आमिर, मंडरा रहा यह 'खतरा'

भारत बनाम पाकिस्तान: मोहम्मद आमिर

खास बातें

  • अब ऐसा मत करना आमिर!
  • ..तो आमिर समझो गए काम से !
  • शुरुआती ओवरों में ही बड़ी गलती
मैनचेस्टर:

भारत बनाम पाकिस्तान: भारत के खिलाफ ओल्डट्रैफर्ड में  वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के बहुत ही अहम मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान (#INDvPAk #INDvsPAK) ने पहले गेंदबाजी चुनी, तो पाकिस्तानी (भारत बनाम पाकिस्तान) गेंदबाजों की नई रणनीति देखने को मिली. यह रणनीति पिछले मैचों में नहीं ही दिखाई पड़ी थी. और यह रणनीति थी 'एंगलिंग द बॉल (कोण से गेंदबाजी करना). लेकिन इस रणनीति में लेफ्टी मोहम्मद आमिर खुद ही फंस गए. और मामला यहां तक पहुंचा कि अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफर्ड ने उन्हें फटकार लगाते हुए वॉर्निंग दे डाली. 

यह भी पढ़ें: पाक कप्तान सरफराज अहमद के मामा महमूद हसन चाहते हैं भारतीय टीम की जीत

रणनीति का असर तीसरे ही ओवर में देखने को मिला. आमिर पहली बार अपनी रणनीति में इसी ओवर में फंसे, तो अंपायर ब्रूस ने उन्हें सीधे वॉर्निंग दे डाली. यह थोड़ा चौंकाने वाला रहा क्योंकि आम तौर पर अंपायर आधिकारिक वॉर्निंग देने से पहले गेंदबाज को एक बार जरूर समझाते हैं, लेकिन यहां तो सीधे-सीधे चेतावनी जारी कर दी ब्रूस ने. 


यह भी पढ़ें:  इसलिए आकाश चोपड़ा ने उठाया विराट और सरफराज की पसंद पर सवाल

दूसरी वॉर्निंग भी आमिर के लिए बहुत ही जल्द ही आ गई. कारण यह हो सकता है कि यह रणनीति काम कर रही थी. और  भारतीय बल्लेबाज खुल नहीं पा रहे थे. लगातार एंगलिंग द बॉल फेंकना जारी था. लेकिन पांचवें ओवर  में ब्रूस ने फिर से आमिर को वॉर्निंग डाली. दूसरी पार डेंजर एरिया (पॉपिंग क्रीज से करीब डेढ़ फुट आगे का बीच का क्षेत्र) में पहुंच गए आमिर. और इसी के साथ आमिर के सिर पर लटक गई तलवार. 

VIDEO:  चंडीगढ़ सहित पूरे हिंदुस्तान में क्रिकेटप्रेमियों ने भारत की जीत की दुआ मांगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तलवार का मतलब है कि अगर मोहम्मद आमिर तीसरी बार डेंजर एरिया में फिर से जाते हैं, तो वह मैच में आगे गेंदबाजी नहीं ही कर पाएंगे.