IND vs PAK: 'कुछ अलग से' सरफराज अहमद टीम इंडिया से 'आर्मी कैप' का बदला लेना चाहते थे 16 जून को, लेकिन...
World Cup 2019, IND vs PAK: जहां दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद अभी भी यह चर्चा हो रही है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए या नहीं. हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में 16 जून को मैनचेस्टर में दोनों देशों के बीच मैच होता दिखाई पड़ रहा है
- NDTVSports
- Updated: June 08, 2019 12:23 PM IST

अब यह तो आप जानते ही हैं कि फरवरी के महीने में पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा की गई बालाकोट स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के संबंध बहुत ही तनावपूर्ण हो गए थे. जहां पूरा देश सैन्य कार्रवाई के पक्ष में खड़ा दिखाई पड़ा, तो भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपने खास तरीके से अपनी भावनाओं का इजहार किया. यह तब देखने को मिला, जब भारतीय टीम ने मार्च में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला, तो पूरी भारतीय टीम मैदान पर आर्मी कैप पर नजर आई. लेकिन भारतीय टीम का यह अंदाज पाकिस्तान को बिल्कुल भी नहीं भाया था और उसने आईसीसी से इसकी आधिकारिक तौर पर शिकायत की थी. हालांकि, बाद में आईसीसी ने साफ कर दिया था कि बीसीसीआई ने इसकी खास तौर पर इजाजत ली थी. बहरहाल, पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने वर्ल्ड कप में 16 जून को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 'अलग ही अंदाज' में भारत से बदला लेने का प्लान बनाया था, लेकिन पीसीबी के कारण उनका यह प्लान धरा का धरा रह गया.
Sarfaraz Ahmed proudly wearing shalwar kameez for his meeting with the queen #CWC19 pic.twitter.com/ASx7HsaV3z
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) May 29, 2019
यह भी पढ़ें: धोनी नहीं पहन सकेंगे लोगो वाले दस्ताने, इस वजह से आईसीसी ने बोर्ड का अनुरोध ठुकराया
जहां दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद अभी भी यह चर्चा हो रही है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए या नहीं. हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में 16 जून को मैनचेस्टर में दोनों देशों के बीच मैच होता दिखाई पड़ रहा है. बता दें कि इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने की प्रतिक्रियास्वरूप इस होने वाले मैच में कुछ अलग ही करना चाहते थे, लेकिन पीसीबी ने इस बात की इजाजत नहीं दी.
Reports state that the PCB has told its players to stick to cricket and turned down a request from Sarfaraz Ahmed and his team to celebrate India's wickets ‘differently' in retaliation to Kohli and Co. wearing army caps during an ODI against Australia in March #CWC19 #IndvPak
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 7, 2019
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मंत्री ने धोनी पर कसा तंज, वर्ल्ड कप खेलने आए हैं, महाभारत के लिए नहीं
दरअसल आर्मी कैप घटना का जवाब देने के लिए ही सरफराज ने पीसीबी से यह अनुरोध किया था. सरफराज ने अनुरोध किया था कि वह खिलाड़ियों को अलग अंदाज में भारतीय विकेटों के जश्न मनाने की अनुमति दे. यह 'अलग अंदाज' क्या था, यह तो पूरी तरह साफ नहीं हो सका, लेकिन पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने इस 'अलग अंदाज' हासिल करने का अनुरोध जरूर किया था, लेकिन पीसीबी ने सरफराज अहमद के इस अनुरोध को ठुकरा दिया. पीसीबी चेयरमैन एहसान अली ने कहा, "हम वो नहीं कर सकते जो अन्य टीमें करती हैं. कई तरह से जश्न मनाया जा सकता है जैसा कि मिस्बाह उल हक ने लॉडर्स में मनाया था, वो भी सेना को नमन था, लेकिन विकेट गिरने पर कुछ अलग नहीं.
Promoted
VIDEO: वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली.
रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने सरफराज के अनुरोध पर इस तरह की बातों की बजाय पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान लगाने को कहा. इससे पहले भी पाकिस्तानी पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों ने खेल में राजनीति लाने के लिए टीम इंडिया की आलोचना की थी. तब पीसीबी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वे इस तरह की चीजें नहीं करने जा रहे हैं.