World Cup 2019, Eng vs SA: दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन ने यह बताया टीम की हार का कारण...

World Cup 2019, Eng vs SA: दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन ने यह बताया टीम की हार का कारण...

दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी रासी वान डर डुसेन

खास बातें

  • हार के बाद डुसेन ने की टीम की आलोचना
  • इंग्लैंड के सामने टिक नहीं पाया कोई भी बल्लेबाज
  • डुसेन ने 61 बोल पर खेली अर्धशतकीय पारी
लंदन:

World Cup 2019, Eng vs SA: विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड (England vs South Africa) के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa) सस्ते में ही निपट गई. टीम की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने माना कि उनकी टीम इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाई, लेकिन अभी भी उनके पास इस टूर्नामेंट में खुद को बेहतर करने का समय है.

ENG vs SA: वर्ल्‍डकप-2019 का पहला विकेट इमरान ताहिर के नाम, जेसन रॉय ने बनाया पहला रन

ओवल मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान टीम ने बेन स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी शिकस्त दी. डुसेन ने भी अपनी टीम की ओर से मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली. आईसीसी (ICC) ने डुसेन के हवाले से कहा, 'वह पहला मैच था और हमें अभी आगे बढ़ना है. हालांकि आप सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं और हम वहां फेल हुए. हम शायद अपना 70 प्रतिशत ही दे पाए और हम ऐसा नहीं करना चाहते, लेकिन यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और आप चाहते हैं कि आप लगातार ऊपर चढ़ें.'


World Cup 2019: 'बदली हुई' इंग्लैंड और भारतीय टीम हैं खिताब की प्रबल दावेदार, पीटरसन ने कहा

मेजबान टीम द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने 61 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. हालांकि मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया और उसने 65 रनों के अंदर ही सात विकेट गंवा दिए. डुसेन ने कहा, 'स्थिति जितनी बुरी दिख रही है उतनी नहीं है. अगर मैं और क्विंटन डी कॉक पांच या 10 ओवर के लिए टिक जाते तो इंग्लैंड पर दबाव बढ़ जाता. हम मैच को करीब ले जा सकते थे, हमने बस अधिक विकेट खो दिए.'

WI vs PAK: वेस्‍टइंडीज की धमाकेदार जीत में क्रिस गेल ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. डुसेन ने माना कि आगामी मुकाबले के लिए उनकी टीम में कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी हर किसी का खेल अच्छा है. हमने पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है और सभी जानते हैं कि उनकी स्थिति क्या है. हमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. अभी किसी बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है. हम जानते हैं कि अगर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया तो हम किसी भी टीम को मात दे सकते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्‍डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण