World Cup 2019: टीमों सावधान! कुछ ऐसे वर्ल्ड कप में हल्ला बोल की तैयारी में है भारत आर्मी

World Cup 2019: टीमों सावधान! कुछ ऐसे वर्ल्ड कप में हल्ला बोल की तैयारी में है भारत आर्मी

Bharat Army: भारत आर्मी के सदस्यों की फाइल फोटो

खास बातें

  • साल 1999 में हुआ था भारत आर्मी का गठन
  • सिर्फ 4 सदस्यों से हुई थी शुरुआत
  • कई देशों के प्रशंसक हैं दल में शामिल
नई दिल्ली:

भारत आर्मी (#Bharatarmy) से दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी और टीमें अच्छी तरह से परिचित हो चुके हैं. अपने  आप में एक ब्रांड बन चुकी है भारत आर्मी (Bharat Army). और अब कुछ ही महीने बाद इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के जोश पर वार करने के लिए भारत आर्मी ने इस बार खास तैयारी की है. जो क्रिकेटप्रेमी नहीं जानते हैं, तो उन्हें बता दें कि भारत आर्मी प्रशंसकों का एक समूह है, जो टीम इंडिया (Team India) के मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहता है.और पूरे जोश के साथ इसके सदस्य दर्शकदीर्घा से अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते हैं. बता दें कि इस भारत आर्मी में 22 देशों के भारतीय प्रशंसक शामिल हैं और यह ग्रुप अपनी 20वीं सालगिरह बना रहा है. 

शुरुआत में साल 1999 में इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के आयोजन के दौरान सिर्फ चार सदस्यों के साथ इस ग्रुप का गठन हुआ था, जिसमें इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों से ये चार लोग थे. तब से लेकर टीम इंडिया के हर बड़े मैच खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बड़ी संख्या में भारत आर्मी के सदस्य टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाते दिखाई पड़ते हैं. 

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने फिर से मैच फिक्सिंग पर मुंह खोला, लेकिन 'असल बात' पर चुप्पी


आर्मी के संस्थापक सदस्य राकेश पटेल ने बताया कि पिछले 20 सालों में भारत आर्मी चार सदस्यों से बढ़ती हुई वैश्विक स्तर पर स्थापित हो गई है. अब इसमें शामिल सदस्यों में इंग्लैंड के अलावा भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और अमरीका के प्रशंसक शामिल हैं. पटेल ने साल 1990 से लेकर पिछले तास सालों में दुनिया भर के अलग-अलग स्टेडियम में अपने साथियों के साथ टीम इंडिया का समर्थन किया है. 

यह भी पढ़ें: Ipl 2019: इन 6 बड़े सितारों पर है इस आईपीएल में प्रशंसकों की नजरें

पटेल ने बताया कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में हम भारत के प्रत्येक मैच में 5000-6000 भारत आर्मी के सदस्यों के स्टेडियम में रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर करीब आठ हजार सदस्य पूरे टूर्नामेंट में टीम विराट का हौसला बढ़ाएंगे. और लगातार ऐसे सदस्यों की संख्या बढ़ रही है, जो हमारी भारत आर्मी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. तो टीमों कमर कसकर तैयार हो जाओ. 

VIDEO:  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह करीब आठ हजार सदस्यों का समूह पूरे वर्ल्ड कप में ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ आपको जमकर परेशान करने जा रहा है. मतलब मैदान पर आपको विराट कोहली से निपटना होगा, तो मैदान के बाहर भारत आर्मी से