WC 2019, AFG vs SL: श्रीलंका ने 34 रन से हराकर अफगानिस्तान को सिखाया सबक

WC 2019, AFG vs SL: श्रीलंका ने 34 रन से हराकर अफगानिस्तान को सिखाया सबक

AFG vs SL: लसिथ मलिंगा ने अपने अनुभव के महत्व को बयां किया

खास बातें

  • श्रीलंका (36.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर) 201 रन, कुशल परेरा 78
  • अफगानिस्तान (32.4 ओवरों में) 152 रन, नजीबुल्लाह 43 रन
  • नुवान प्रदीप बने मैन ऑफ द मैच, करियर का सर्वश्रेष्ठ (9-1-31-4) प्रदर्शन
कार्डिफ :

AFG vs SL Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 (World Cup 2019) में मंगलवार को खेले गए वर्षा प्रभावित इकलौते मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को क्रिकेट का ककहरा सिखाते हुए उसे 34 रन से हरा दिया. डकवर्थ लुईस नियम के चलते मिले जीत के लिए 41 ओवरों में 187 रनों का पीछा करते हुए अफगानी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली.

अफगानिस्तान के लिए राहत की बात यह थी कि उसके बल्लेबाजों पर आतिशी बल्लेबाजी करने का दबाव नहीं था, लेकिन अफगान बल्लेबाजों ने पिच  पर टिकने का वैसा रवैया नहीं दिखाया जिसकी दरकार थी. न ही उसका शीर्ष क्रम चला और न ही मिड्ल ऑर्डर. नियमित अंतराल पर उसके बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे. अगर ये बल्लेबाज निचले क्रम के सर्वाधिक अफगानी स्कोरर नजीबुल्लाह (43 रन, 56 गेंद, 6 चौके) जैसा रवैया दिखाते, तो हो सकता था कि एक बार को परिणाम उनके पाले में जाता, लेकिन नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा का अनुभव अफगानी बल्लेबाजों पर बीस साबित हुआ. प्रदीप ने चार और मलिंगा ने तीन विकेट चटकाकर अफगानिस्तान को पूरी तरह से नॉकआउट कर दिया. करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले नुवान प्रदीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

SCORE BOARD


COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

विकेट पतन: 24-1 (शहजाद, 4.4), 42-2 (रहमत, 7.5), 44-3 (हजरतुल्लाह, 8.4), 57-4 (हशमतुल्लाह, 12.5), 57-5 (नबी, 13.4), 121-6 (गुलबदन, 24.5), 123-7 (राशिद, 26.1), 136-8 (दौलत, 30.4), 145-9 (नजीबुल्लाह, 32), 152-10 (हसन, 32.4)

इससे पहले अफगानिस्तान ने अपने से कहीं मजबूत श्रीलंका को सिर्फ 201 रनों पर ही समेट दिया. अफगानिस्तान से न्योता पाकर श्रीलंकाई ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़कर बहुत ही शानदार शुरुआत दी, लेकिन थिरिमाने को मोहम्मद नबी (9-0-30-4) ने क्या आउट किया कि यह ऑफ स्पिनर लंकाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी पहली बन गया. यहां से नियमित अंतराल पर श्रीलंकाई विकेट गिरते रहे. वह तो भला हो ओपनर कुशल परेरा (78 रन, 81 गेंद, 8 चौके) का, जिन्होंने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें छोड़ दें, तो न तो श्रीलंका का मिड्ल ऑर्डर ही चला और न ही पुछल्ले. श्रीलंकाई बल्लेबाज बारिश के कारण घट कर रह गए कोटे के पूरे 41 ओवर भी नहीं खेल सके. और पूरी श्रीलंकाई टीम 36.5 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद नबी ने जहां चार विकेट चटकाए, तो लेग स्पिनर राशिद खान ने दो बल्लेबाजों को आउट किया.  

पहला पावर-प्ले (1 से 10 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम सिर्फ 2 फील्डर: ओपनरों ने दिखाई पावर!
नॉटिंघम की पिच भले ही घसियाली थी, लेकिन श्रीलंकाई ओपनरों के इरादे पूरी तरह से साफ. और करुणारत्ने और कुशल परेरा में कोई भी शुरुआत से ही स्ट्रोक खेलने में नहीं झिझका. जब भी मौका मिला, गेंद को सीमा के पार पहुंचा दिया. दूसरे ओवर में ही 15 रन देकर हामिद इतने दबाव में आए कि चौथे ओवर में लगातार पांच वाइड गेंद फेंक डालीं. चौंकाने वाली बात रही कि पांचवां ओवर लेकर दौलत जादरान आए, तो उन्होंने भी लगातार पांच वाइड गेंद फेंकीं. पांच ओवर में ही अर्द्धशतक  लग चुका था!! पावर-प्ले के दूसरे हिस्से में शुक्र है कि अफगानी बॉलर कुछ होश में आए. गेंदों की लंबाई और दिशा सही रही, तो लंकाई ओपनरों पर भी कुछ लगाम लग गई. पर शुरुआती दस ओवर का फायदा तो अपने पक्ष में श्रीलंका ने कर लिया. रन बना डाले बिना नुकसान के 79 रन. 

दूसरा पावर-प्ले (11 से 40 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम सिर्फ 4  फील्डर: नबी का जादू चल गया!

शुरुआत में विकेट न मिला देखकर जब कप्तान गुलबदन ने सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया, तो पहले दो ओवर के स्पेल में उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन जब दोबारा नबी आए, तो अपने चौथे ओवर में उन्होंने गुणारत्ने की गिल्लियां बिखेर कर अफगान टीम की पहली कामयाबी दिला दी. इस ओवर के बाद उन्हें कप्तान ने फिर से ब्रेक दिया, लेकिन जब नबी पारी का 22वां और अपने तीसरे स्पेल में पांचवां ओवर लेकर आए, तो वह श्रीलंका पर बुरी तरह कहर बनकर टूटे.

इस ओवर में हर दो गेंद बाद उन्होंने तीन विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की चीखें निकाल दीं! देखते ही देखते श्रीलंका के एक से चार विकेट हो गए. नबी की मार से लंकाई  पारी ऐसी दहली कि बारिश से मैच रुकने तक नियमित अंतराल पर फिसलती रही. कभी कोई रन आउट हुआ, तो कभी कोई कैसे. और श्रीलंका बारिश के समय खेल रोके जाने के समय दूसरे पावर-प्ले से काफी समय पहले 33 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर बुरी तरह कराह रहा था. 

विकेट पतन: 92-1 (करुणारत्ने, 13.1), 144-2 (थिरिमाने, 21.2), 146-3 (मेंडिस, 21.4), 146-4 (मैथ्यूज, 21.6), 149-5 (धनंज, 22.6), 159-6 (परेरा, 25.4), 178-7 (उदाना 31.3), 180-8 (परेरा, 32.3), 199-9 (मलिंगा, 35.6), 201-10 (प्रदीप, 36.5)

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. और जो रिपोर्ट हमारे पास आ रही है, उसके अनुसार पिच घसियाली होने जा रही है. हरी-भरी पिच है. चलिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर नजर डाल लीजिए. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में खेली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि श्रीलंका ने जीवन मेंडिस की जगह प्रदीप को जगह दी. मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:

अफगानिस्तान: गुलबदन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जाजई, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब-उर-रहमान और हामिद हसन

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल और लसिथ मलिंगा

VIDEO:  वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री व विराट कोहली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)