विज्ञापन
2 years ago
न्यूलैंड्स (केपटाउन):

India Women vs Pakistan Women, 4th Match: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वीमेंस टी20 विश्व कप में न्यूलैंड्स स्टेडियम में रविवार को भारतीय महिलाओं ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया.जीत के लिए मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों भारतीय ओपनर यस्तिका भाटिया (17) और शेफाली (33) ने बहुत ही विश्वास के साथ शुरुआत की. हालांकि, उनकी यह शुरुआत लंबी नहीं खिंच सकी. खासकर 10वें ओवर में जम चुकीं शेफाली वर्मा आउट हुईं, तो भारतीय फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें घिर गयीं, लेकिन एक छोर पर बेहतरीन नाबाद अर्द्धशतक के साथ वापस लौटीं जेमिमा रॉड्रिगुएज (नाबाद 53 रन, 38 गेंद, 8 चौके) ने एक छोर पर तब बेहतरीन बल्लेबाजी की, जब वास्तव में भारत को इसकी जरूरत थी.

वहीं पाकिस्तानी बॉलरों पर ऋचा घोष (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौके) ने भी स्लॉग ओवरों में करारे प्रहार किए. और इन दोनों के बीच हुयी उपयोगी साझेदारी से भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल करते हुए विश्व कप में विजयी आगाज करने में सफलता हासिल कर ली. जेमिमा रॉड्रिगुएज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत इस मैच में चोटिल स्मृति मंधाना के बिना मुकाबले में उतरा था, तो वहीं पिछले दोनों वॉर्म-अप मैचों में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस स्थिति के बावजूद टीम हरमनप्रीत बडे़ चैलेंज पर एकदम खरी उतरी. 

SCORE BOARD

इससे पहले पहली पारी में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा.  पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसकी ओपनर जावेरिया (8) दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गयी थीं. मुनीबा अली (12) भी ज्यादा देर नहीं ठहर सकीं, लेकिन यहां से जिम्मेदारी पाकिस्तानी कप्तान बिस्मह मरूफ (नाबाद 68 रन, 55 गेंद, 7 चौके) ने अपने कंधों पर ली, तो आयशा नीसम (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर नाबाद 81 रन की साझेदारी की. आखिरी स्लॉग ओवरों में भारतीय बॉलरों ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की, तो फील्डिंग में भी कैच टपकाए. नतीजा कोटे के 20 ओवरों में पाकिस्तान 4 विकेट खोकर 149 रन तक पहुंचने में सफल रहा. यह एक ऐसा क्षेत्र रहा, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजों को आगे खासा सुधार करना होगा. 

 मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमाह रॉड्रिग्ज,  हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह 
 

पाकिस्तान: बिस्माह मरूफ (कप्तान), जावेरा खान, मुनीबा अली, निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, आइमन अनवर,  नशरा संधू, सादिया इकबाल

India Women vs Pakistan Women, 4th Match:

IndW vs PakW Live: जेमिमा का चौका और..भारत जीत गया
18.6: पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारतीय महिलाओं ने किया विजयी आगाज, जेमिमा का नाबाद अर्द्धशतक..
India women vs pakistan women live: भारत की उ्मीदें बढ़ीं
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 14 रन की दरकार. पिछले ओवर में घोष ने लगातार तीन चौके जड़े, उसने अंतर प ैदा कर दिया
Women's T20 World Cup: घोष के प्रहार
18वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर ऋचा घोष ने तीन चौके जड़ते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिाय है..
IndW vs PakW: एक और चौका
ऋचा घोष के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने ज़बरदस्त चौका जड़ा है. भारत को जीत के लिए 18 गेंद में 28 रन चाहिए.


IndW vs PakW: चौका
ऋचा घोष ने जड़ा शानदार चौका
IndW vs PakW: भारत को चाहिए 41 रन
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए अभी भी 24 गेंदों में  41 रनों की दरकार है.

INDW 109/3 (16)
IndW vs PakW: विकेट
भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में बड़ा झटका लगा है. वे 16 रन बनाकर पाकिस्तानी कप्तान का शिकार बनी.

INDW 97/3 (14.2)
IndW vs PakW: चौका
जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने शानदार चौका लगाया है. भारत को अभी भी 59 रनों की दरकार
IndW vs PakW: भारत का दूसरा विकेट गिरा, अमीन का अदभुत कैच
शेफाली वर्मा 33 रन बनाकर आउट हुई. उन्हें अमीन ने बाउंड्रीलाइन पर ज़बरदस्त कैच पकड़कर पैवेलियन का रस्ता दिखाया. 

INDW 66/2 (9.3)
IndW vs PakW: भारत को 89 रन की दरकार
भारत को अभी इस मुकाबले में जीत के लिए 89 रनों की ज़रूरत है. 
IndW vs PakW: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिरा. यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर आउट हुई.

INDW 56/1 (8)
India women vs pakistan women live: चौका
3.4: शेफाली का सादिया के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल..बल्ले का बाहरी किनारा और थर्डमैन से चौका..रन आने चाहिए..
India women vs pakistan women live: भारत के लिए अच्छा ओवर
2.6: आइमन की आखिरी गेंद पर भाटिया ने चौका जड़ा..ओवर में 10 रन आए..और भारत 21/0
India women vs pakistan women live: अच्छी दिख रहीं भारतीय ओपनर
0.6: लेफ्टी यस्तिका भाटिया ने पुल करके एक चौका जड़ा..ओवर में आठ रन ले लिए....
IndW vs PakW Live: भारत की बैटिंग शुरू
 भारत ने शुरू किया 150 रनों का पीछा, शेफाली और यस्तिका क्रीज पर
IndW vs PakW Live: भारत को बनाने होंगे 150 रन
पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रनों का लक्ष्य, बिस्माह मरूफ के नाबाद 68 रन. कप्तान ने आयशा नसीम के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. स्लॉग ओवरों में भारतीय बॉलर और फील्डर हत्थे से उखड़े रहे...नतीजा पाकिस्तान कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 149 तक पहुंच गया...ब्रेक के बाद मिलते हैं. 
Women's T20 World Cup: रनों पर रोक नहीं
18.6: एक आसान कैच छोड़ दिया राधा यादव ने...राजेश्वरी का महंगा ओवर रहा..दस रन दिए गायकवाड़ ने...
India women vs pakistan women live: वस्त्राकर का महंगा ओवर
17.6: इस ओवर में भी पाकिस्तान ने दस रन बटोर लिए...स्लोअर-वन काम नहीं कर रही हैं..सेट हो चुकी हैं बिस्माह और आएशा
India women vs pakistan women live: मरूफ का पचासा
पाकिस्तान कप्तान बिस्माह ने जड़ा अर्द्धशतक, भारत को पांचवें विकेट की तलाश...मरूफ के 45 गेंदोें पर 5 चौकों से  नाबाद 50 रन...टॉप क्लास बल्लेबाजी..
Women's T20 World Cup: राधा ने दिलायी राहत !
16.6:  लेफ्ट-आर्म राधा ने 17वें ओवर में सात रन दिए...हरमन को खासी राहत मिली है...खासी महंगी रही थीं रेनुका
India women vs pakistan women live: रेनुका सिंह का बहुत महंगा ओवर
15.6:  एक छक्का और चौका खाया, तो रेनुका एकदम ढीली पड़ गयीं..ओवर में तीन वाइड बॉल..कुल मिलाकर दे दिए 16वें ओवर में 18 रन..पाकिस्तान 109/4
Women's T20 World Cup: छक्का !
15.2: रेनुका ठाकुर की स्लोअर-वन..और आयशा नसीम ने जड़ दिया घुटना टेकते हुए सामने से छक्का...
Women's T20 World Cup: थोड़ी महंगी रहीं राधा
14.6: राधा ने इस ओवर में दिए 8 रन..थोड़ा तेज गति से गेंद फेंकने की कोशिश कर रही हैं...तो कीमत भी चुकायी...और अब आखिरी 5 ओवर का खेल देखने लायक होगा..
Women's T20 World Cup: पारी का 14वां ओवर जारी
पूजा वस्त्राकार पारी का 14वां ओवर फेंक रही हैं. यहां से भारतीय बॉलरों और पाक बल्लेबाजों की एक अलग ही जंग होगी..
IndW vs PakW Live: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
 12.1: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, राधा यादव को दूसरा विकेट मिला. राधा यादव की गेंद पर अमीन की रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश...बल्ला पहले चला..गेंद बाद में आयी...ग्लव्स से लगी और विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में एक लड्डू कैच....11 रन बनाए 18 गेंदों पर 

India women vs pakistan women live: शेफाली का बढ़िया ओवर
10.6: यह ओवर शेफलाी ने फेंका..धीमी होती दिख रही पिच पर काफी उपयोगी साबित हो सकतीहैं वर्मा..सिर्फ 3 रन दिए..
IndW vs PakW Live: तीसरा विकेट
जावेरिया खान के बाद निदा डार भी सस्ते में पैवेलियन लौट चुकी हैं. पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. निदा को पूजा वस्त्राकर ने 0 के स्कोर पर आउट किया. 


PAKW 50/3 (9)

IndW vs PakW Live: दूसरा विकेट गिरा
मुनीबा को आउट कर राधा यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. 


PAKW 42/2 (7.1 ओवर)




IndW vs PakW Live: बिस्माह ने जमाए पैर
पाकिस्तानी कप्तान ने पारी को संभाला है और शानदार बल्लेबाज़ी कर रही हैं. 

Score - PAKW 39/1 (6 ओवर)
India women vs Pakistan women live : चौका
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह महरूफ ने शानदार चौका जड़ा है. 


Score - PAKW 24/1 (4 ओवर)
India women vs Pakistan women live : दीप्ति शर्मा ने दिलाई पहली सफलता, सस्ते में लौटीं पाक ओपनर
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, दीप्ति शर्मा ने दिलाई भारत को सफलता, सस्ते में आउट हुई पाक ओपनर
India women vs Pakistan women live: पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी शुरू
भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है. दोनों ओपनर्स क्रीज़ पर हैं.
Women's T20 World Cup: रणनीति का समय!
तैयार हैं हम....

India women vs pakistan women live: पाकिस्तान टीम भी देख लें

पाकिस्तान: बिस्माह मरूफ (कप्तान), जावेरा खान, मुनीबा अली, निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, आइमन अनवर,  नशरा संधू, सादिया इकबाल
Women's T20 World Cup: यह भारतीय XI खेल रही आज के मैच में

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, हर्लीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह 
IndW vs PakW Live: पाकिस्तान ने टॉस जीता
..और भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है...
IndW vs PakW Live: विराट कोहली की भी नजर है..

भारतीय पुरुष कप्तान विराट कोहली ने भी महिला टीम को शुभकामनाएं दी हैं

Women's T20 World Cup: मुकाबला कांटे का है!
दोनों टीमें हैं जोश में..वॉर्म-अप के लिए मैदान पहुंच गयी हैं..


India women vs Pakistan women live:

उत्साह जोरों पर है...
India Women vs Pakistan Women:
करोड़ों देशवासी बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं...