
Womens T20 Challenge 2020 Final: ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने महिला टी20 चैलेंज के फाइनल (Womens T20 Challenge 2020 Final) में सोमवार को यहां सुपरनोवाज (Supernovas) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 118 रन बनाये. ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना ने 68 रन बनाये. सुपरनोवाज के लिये राधा यादव 16 रन देकर पांच विकेट लिये. मंधाना ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं चल पायी। राधा यादव ने 16 रन देकर पांच विकेट लिये। पूनम यादव और शशिकला सिरीवर्धने को एक एक विकेट मिला। ट्रेलब्लेजर्स ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 17 रन बनाये. मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये. उन्होंने पारी का दूसरा ओवर करने वाली आफ स्पिनर अनुजा पाटिल पर दो चौके जड़ने के बाद लांग ऑफ पर खूबसूरत छक्का लगाया.
Womens T20 Challenge फाइनल में स्मृति मंधाना का धमाका, केवल 38 गेंद पर जमाया अर्धशतक..Video
ट्रेलब्लेजर्स अगर पावरप्ले में 45 रन तक पहुंच पाया तो उसमें मंधाना का योगदान ही प्रमुख रहा. इस मैच में जहां मंधाना और राधा यादव का परफॉर्मेंस शानदार रहा तो नटकन चेंथमम (Nattakan Chantham) ने अपनी फील्डिंग से भी क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने में सफल रहीं. ट्रेलब्लेजर्स की पारी के दूसरे ही ओवर में जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ शॉट खेला जो चौके के लिए जा रही थी लेकिन चेंथमम ने हवा में आगे की तरफ छलांग लगाकर 4 रन होने से बचा दिया. सोशल मीडिया पर चेंथमम के फील्डिंग एफर्ट की चर्चा खूब हो रही है.
MUST WATCH - Dive like Chantham
— IndianPremierLeague (@IPL) November 9, 2020
Chased the ball, never gave-up and dived just in the nick of time to save a certain boundary. Top-class fielding from Nattakan Chantham.
WATCH https://t.co/eBIXoosnr2 #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/vjkYlI49xl
बता दें कि मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये. उन्होंने पारी का दूसरा ओवर करने वाली आफ स्पिनर अनुजा पाटिल पर दो चौके जड़ने के बाद लांग ऑफ पर खूबसूरत छक्का लगाया. ट्रेलब्लेजर्स अगर पावरप्ले में 45 रन तक पहुंच पाया तो उसमें मंधाना का योगदान ही प्रमुख रहा. मंधाना ने इसके बाद पूजा वस्त्राकर का स्वागत छक्के से किया लेकिन स्पिनरों ने जल्द ही रनों पर अंकुश लगा दिया. डियांड्रा डोटिन (32 गेंदों पर 20 रन) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पायी। उन्हें एक जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पायी और हवा में लहराता कैच देकर पवेलियन लौटी. बीच में 32 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगी.
मंधाना ने पूनम यादव पर चौका और छक्का लगाकर चुप्पी तोड़ी और इस बीच 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन तानिया भाटिया ने बेहतरीन विकेटकीपिंग से उनकी पारी का अंत कर दिया जिससे ट्रेलब्लेजर्स की डैथ ओवरों की रणनीति को करारा झटका लगा. आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली दीप्ति शर्मा भी केवल नौ रन बना पायी जबकि ऋचा घोष (10) ने भी चमारी अटापट्टू को कैच का अभ्यास कराया। राधा यादव ने इन दोनों को आउट करने के बाद आखिरी ओवर में सोफी एक्लेस्टोन (एक), हरलीन देओल (चार) और झूलन गोस्वामी (एक) को भी पवेलियन भेजा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं